असम से निर्विरोध चुने गए एनडीए उम्मीदवार, विपक्ष रहा नदारद

एनडीए उम्मीदवार :असम से एनडीए के दो उम्मीदवार – भाजपा के कनद पुरकायस्थ और असम गण परिषद (एजीपी) के बिरेन्द्र प्रसाद बैश्य – राज्यसभा के लिए बिना किसी मुकाबले चुने गए हैं। विपक्षी दलों ने इस चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा, जिस कारण दोनों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। नामांकन भरने की अंतिम तारीख गुरुवार थी। एक अधिकारी ने बताया कि विपक्ष की ओर से कोई नामांकन नहीं आने की वजह से चुनाव कराना जरूरी नहीं रहा। ये दोनों सीटों के लिए चुनाव 19 जून को होना था, लेकिन अब इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

कनद पहली बार राज्यसभा जाएंगे

जानकारी के अनुसार, कनद पुरकायस्थ पहली बार सांसद बनने जा रहे हैं। वह भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कबिंद्र पुरकायस्थ के बेटे हैं। उनका संबंध सिलचर से है और इस समय वे भाजपा की राज्य इकाई में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

बिरेन्द्र प्रसाद बैश्य पूर्व में केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं

बिरेन्द्र प्रसाद बैश्य असम गण परिषद (एजीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं। यह उनका राज्यसभा में तीसरा कार्यकाल होगा। वे एक बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं। असम से राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव इसलिए कराए जा रहे हैं क्योंकि बैश्य और भाजपा के रंजन दास का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। वर्तमान में असम से राज्यसभा की कुल सात सीटें हैं। इनमें से चार पर भाजपा का कब्जा है। इसके अलावा एक-एक सीट पर भाजपा के सहयोगी दल एजीपी और यूपीपीएल के सदस्य हैं, जबकि एक सीट पर एक निर्दलीय सांसद हैं। इस बार विपक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं था, इसलिए दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।