NDA ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना नाम, सीपी राधाकृष्णन होंगे उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय बोर्ड बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे और उन्हीं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा करते हुए कहा कि बोर्ड की इच्छा थी कि उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुना जाए, और यह सम्मान सीपी राधाकृष्णन को दिया गया है।

तमिलनाडु से जुड़े हैं राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में हुआ। वे लंबे समय से भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उन्हें भाजपा और संघ दोनों में ही मेहनती और अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में पहचाना जाता है। राधाकृष्णन ने कोयंबटूर से 1998 और 1999 में सांसद के रूप में संसद में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी।

राज्यपाल के रूप में अनुभव

फिलहाल राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी 31 जुलाई 2024 से संभाली है। इससे पहले वे झारखंड के राज्यपाल (18 फरवरी 2023 – 30 जुलाई 2024) भी रह चुके हैं। दोनों ही राज्यों में उन्होंने प्रशासनिक अनुभव और संवैधानिक पद की गरिमा को मजबूत किया।

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष रहते किया विस्तार

2003 से 2006 के बीच वे तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष रहे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए कई बड़े अभियान चलाए। खासतौर पर उनकी 19,000 किलोमीटर लंबी रथयात्रा, जो पूरे 93 दिनों तक चली, ने दक्षिण भारत में पार्टी को नई पहचान दी। राधाकृष्णन ने अपने राजनीतिक सफर में नदियों को जोड़ने, समान नागरिक संहिता और छुआछूत समाप्ति जैसे गंभीर मुद्दों पर मुखर होकर आवाज उठाई।

RSS से शुरू हुआ राजनीतिक सफर

राधाकृष्णन का राजनीतिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ने के साथ शुरू हुआ। महज 16 साल की उम्र में, यानी 1973 में, उन्होंने संघ की विचारधारा से प्रेरित होकर इसमें शामिल होना तय किया। इसके बाद 1974 में वे भारतीय जनसंघ की तमिलनाडु कार्यकारिणी के सदस्य बने। 1996 में उन्हें तमिलनाडु बीजेपी का सचिव नियुक्त किया गया, जहां से उनके राजनीतिक करियर को और मजबूती मिली।

उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब इस पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। स्वास्थ्य कारणों से धनखड़ ने 21 जुलाई को अपना पद छोड़ दिया था। उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा दिया। अब नए उपराष्ट्रपति के लिए 9 सितंबर को चुनाव होंगे और एनडीए की ओर से यह मुकाबला सीपी राधाकृष्णन लड़ेंगे।