सोशल मीडिया पर नीलम कोठारी का बज़, 55 की उम्र में भी लगती है बला की खूबसूरत

80 से 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार नीलम कोठारी को भला कौन नहीं जानता। नीलम कोठारी ने गोविंदा समेत कई स्टार्स के साथ हीट फिल्में की। एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स पर ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ शो में भी नजर आ चुकी है। हालाकि एक्ट्रेस लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर है। लेकिन सोशल मीडिया पर नीलम कोठारी एक्टिव रहती है। अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती है।

खास बात ये है कि नीलम कोठारी 55 साल की हो चुकी है, लेकिन आज भी वो बला की खूबसूरत लगती है। ऐसा लगता है मानो उन पर उम्र का कोई असर नहीं पड़ा। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है। चलिए आपको भी बताते है उनकी लेटेस्ट फोटोज़….

नीलम का जन्म हांगकांग में एक गुजराती इंडियन पिता शिशिर कोठारी और ईरानी मां परवीन कोठारी के घर हुआ था। उनकी फैमिली जूलरी मेकिंग बिजमेस में थी। बचपन से ही नीलम अपने परिवार के साथ बैंकॉक चली गई थी।

एक बार मुंबई में एक वेकेशन के दौरान नीलम पर निर्देशक रमेश बहल की नजर पड़ गई और उन्होंने उनसे कॉन्टेक्ट किया और नीलम को अपनी फिल्म जवानी (साल 1984) में साइन कर लिया। इस फिल्म के बाद तो नीलम के पास फिल्मों के ऑफर्स की बाढ़ आ गई थी। दर्शक उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के दीवाने हो गए थे।

नीलम ने न्यूकमर गोविंदा के साथ 14 फिल्मों में काम किया। गोविंदा के साथ नीलम ने साल 1986 में आई फिल्म इल्जाम से काम किया और दोनों की जोड़ी हिट रही। उनकी सबसे बड़ी हीट फिल्म लव 86 (1986), खुदगर्ज (1987), हत्या (1988) और ताकतवर (1989) है।

इसके अलावा नीलम कोठारी ने चंकी पांडे के साथ भी 5 हीट फिल्मों में काम किया। चंकी पांडे के साथ फिल्म आग ही आग (1987), पाप की दुनिया (1988), खतरों के खिलाड़ी (1988), मिट्टी और सोना (1989) और घर का चिराग (1989) में काम किया।

वहीं एक्ट्रेस ने शाहरूख खान की फिल्म कुछ-कुछ होता है (1988) में भी काम किया, जिसमें वो फिल्म की शुरूआत में वीजे थी। जिसके बाद उन्हें साल 1999 में आई फिल्म हम साथ- साथ है, तो सुपरहीट साबित हुई। इस फिल्म के सभी किरदारो कों दर्शकों ने खूब प्यार दिया।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो नीलम कोठारी ने समीर सोनी से साल 2011 में दूसरी शादी की। उनकी पहली शादी साल 2000 में ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन के बेटे ऋषि सेठिया से हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही उनका तलाक हो गया।