Neeraj Chopra ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, 86.18 मीटर तक फेका भाला

गोल्डन बॉय के नाम से जाने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है। नीरज ने शनिवार को हुए एनसी क्लासिक 2025 में गोल्ड मैडल अपने नाम किया और एक बार फिर उन्होने साबित कर दिया कि उन्हे गोल्डन बॉय क्यो कहा जाता है। इस प्रतियोगिता के बाद उनका पूरा फोकस टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर है।

एनसी क्लासिक 2025 की ये प्रतियोगिता बेंगलुरु के श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित कि गई थी। गोल्डन बॉय नीरज जैसे ही मैदान पर उतरे वैसे उनके फैंस ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया । इतना ही नहीं जैसे ही नीरज ने भला उठाया उनके फैंस उनको प्रोत्साहित करते नजर आए।

इस चैंपियनशिप की सबसे खास बात यह है की ये नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा गया है। उन्होंने इस चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन से बता ही दिया की उनको गोल्डन बॉय को कहते है।इस प्रतियोगिता में कई देशो के खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया था । जिसमे केन्या के जूलियस येगो ने 84.51 मीटर के थ्रो किया और रजत पदक अपने नाम किया ,वही पाथिरेज ने कांस्य पदक जीता।

नीरज के अब तक के भाला फेक की दुरी :

नीरज का अब तक सबसे बेस्ट स्कोर है 90 . 23 मीटर बताया जा रहा है। उन्होंने इस स्कोर को डायमंड लीग में हासिल किया था ।तो वही एनसी क्लासिक 2025 में उन्होंने 86.18 की दुरी भाला फेक स्वर्ण पदक अपने अनाम कर लिया।

क्यों कहा जाता है नीरज को गोल्डन बॉय ?

नीरज चोपड़ा ने अपनी पहचान 2020 में हुए टोक्यो ओलिंपिक से गोल्ड मैडल जीत कर बनाई । उसी के बाद से उन्हें गोल्डन बॉय के नाम से जाना जाने लगा। आपको बता दे की कई सालो के बाद भारत को गोल्ड दिला कर नीरज ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया था।