NEET paper leak case : 30-30 लाख में स्टूडेंट्स को बेचे पेपर

स्वतंत्र समय, पटना

नीट यूजी भर्ती ( NEET paper leak case ) में गड़बड़ियों को लेकर बिहार पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आरोपियों के नाम पर जारी 6 पोस्ट-डेटेड चेक बरामद किए हैं। ये जानकारी डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (ईओयू) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दी है। ढिल्लों ने कहा-जांच के दौरान ईओयू के अधिकारियों ने 6 पोस्ट-डेटेड चेक बरामद किए, जो आरोपियों के नाम पर जारी किए गए थे। इन्हीं लोगों पर नीट परीक्षा का पेपर लीक कर स्टूडेंट्स को 30-30 लाख रुपए में देने का आरोप है। उन्होंने बताया कि टीम संबंधित बैंकों से खाताधारकों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

NEET paper leak case में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी

नीट यूजी पेपर लीक मामले ( NEET paper leak case ) में ईओयू ने अब तक चार कैंडिडेट्स और उनके परिवार के सदस्यों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी 13 आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने 9 कैंडिडेट्स को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है। इनमें से 7 बिहार से और एक उत्तर प्रदेश और एक महाराष्ट्र से हैं। दरअसल नीट की परीक्षा इसी साल 5 मई को हुई थी। इसमें 23 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस दौरान लोकसभा के चुनाव भी हो रहे थे।

लोकसभा परिणाम के दिन जारी हुआ रिजल्ट

4 जून को लोकसभा के साथ नीट का भी रिजल्ट जारी किया गया। इसमें 67 स्टूडेंट्स को पूरे 720 माक्र्स दिए गए। नीट की परीक्षा के इतिहास में पहली बार इतने छात्र टॉप स्कोरर रहे। इस पर कई स्टूडेंट्स ने सवाल उठाए। परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट सहित 7 अलग-अलग हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर हुई हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट एक साथ जोडक़र 8 जुलाई को सुनवाई करेगा। इनमें नीट पेपर लीक और सीबीआई जांच की मांग वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।