Video: नन्ही परी ने ‘सैंया बड़ा बदमाश है’ पर किया ऐसा डांस, लोग बोले- ‘अरे बाप रे, ये तो फुल हीरोइन निकली!’

Cute Girl Dance Video: आजकल छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया के स्टार बनते जा रहे हैं। डांस, एक्टिंग और रील्स की दुनिया में बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं। अब एक नन्ही सी बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी।

नन्ही डांसर का वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेहा कक्कड़ के फेमस गाने ‘सैंया बड़ा बदमाश है’ पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही है। सिर्फ डांस ही नहीं, उसके फेस एक्सप्रेशन्स और स्टेप्स भी एकदम फिल्मी लग रहे हैं। बच्ची का आत्मविश्वास और अंदाज देख लोग उसे छोटी हीरोइन कह रहे हैं।

कहां से आया वीडियो?
यह क्यूट वीडियो @adorable_aanyaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का दिल इस बच्ची पर आ गया है।
एक यूजर ने लिखा – ‘बाप रे बाप, कितनी प्यारी है ये!’
दूसरे ने कहा – ‘आई गं! क्या डांस किया है छोटे पैकेट ने!’
एक और यूजर ने कमेंट किया – ‘इस उम्र में इतना कॉन्फिडेंस, क्या बात है!’

छोटों की बड़ी दुनिया
आजकल सोशल मीडिया बच्चों के टैलेंट को दिखाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। जहां पहले बच्चों को टैलेंट दिखाने के लिए स्टेज का इंतजार करना पड़ता था, अब वहीं वे मोबाइल कैमरे से ही लाखों दिल जीत लेते हैं।