नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञों का जमावड़ा, इंदौर में तीन दिन तक चलेगी वार्षिक कॉन्फ्रेंस

इंदौर 12 सितंबर 2025 से नेफ्रोलॉजी (किडनी रोग विज्ञान) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन की मेजबानी कर रहा है। इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी, वेस्ट ज़ोन चैप्टर (ISNWZ) की तीन दिवसीय एनुअल साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ आज से हो गया। इस सम्मेलन में देशभर से आए नामचीन नेफ्रोलॉजिस्ट, शोधकर्ता और चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल होंगे।

किडनी स्वास्थ्य और आधुनिक उपचार पर फोकस

इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य किडनी से जुड़ी बीमारियों, उनके प्रबंधन और आधुनिक उपचार विधियों पर चर्चा करना है। कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशंस, केस स्टडी सत्र और इंटरैक्टिव वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा, जहां प्रतिभागियों को नवीनतम शोध और तकनीकों से परिचित होने का अवसर मिलेगा।

ज्ञान और अनुभव साझा करने का मंच

इवेंट की ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. प्रदीप सालगिया ने कहा कि “आईएसएन डब्ल्यूजेड-2025 चिकित्सा विशेषज्ञों को अपने अनुभव और ज्ञान साझा करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। इंदौर के लिए यह गर्व की बात है कि पूरे वेस्ट ज़ोन से नेफ्रोलॉजिस्ट यहां एकत्र हो रहे हैं।”

शोध और नवाचार की दिशा में कदम

ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. राजेश भराणी ने भी इस आयोजन को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि तीन दिनों तक प्रतिभागियों को नए उपचार विकल्पों और रिसर्च की दिशा पर गहन जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह अवसर चिकित्सकों और शोधकर्ताओं के बीच आपसी संवाद और सीखने को बढ़ावा देगा।

सहयोग और प्रगति को बढ़ावा देने वाला सम्मेलन

आईएसएन डब्ल्यूजेड 2025 न केवल किडनी स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई प्रगति को सामने लाएगा, बल्कि सहयोग और नवाचार को भी प्रोत्साहित करेगा। यह आयोजन मेडिकल साइंस के क्षेत्र में पेशेवर नेटवर्क को मजबूत बनाने और भविष्य के उपचार मॉडल तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए शिशिर सोमानी, आर्चर पब्लिक रिलेशन्स से 9981857777 पर संपर्क किया जा सकता है।