शासकीय महाविद्यालय बैरसिया में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती।

सोमत कुशवाह-बैरसिया- शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बैरसिया में महाविद्यालय नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई इस अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजू तिलंन्थे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन आदर्शों के विषय में छात्र छात्राओं को अवगत कराया तथा उन्हें प्रेरणा स्रोत के रूप में अपनाने की सलाह देते हुए नेता जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रभक्त ना होते तो शायद आज के युग में हमारा सांस लेना दूभर हो जाता।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़े हुए पहलुओं से अवगत कराया तथा बताया कि हम स्वतंत्र भारत के नागरिकों का यह नैतिक कर्तव्य भी बनता है कि हम अपने शहीदों को अवश्य याद करें उन्हीं की बदौलत हम आज स्वतंत्र भारत में स्वतंत्रता के साथ खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं यदि ये राष्ट्रभक्त ना होते तो शायद आज के युग में हमारा सांस लेना दूभर हो जाता उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यधिक होती है युवा किसी भी राष्ट्र की नींव मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होते हैं।

इस अवसर पर डॉक्टर शोएब खान डॉक्टर सीताराम अहिरवार शारदा सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी सिद्धान्त जैन के द्वारा कार्यक्रम में सभी महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।