बेकार समझकर कभी न फेंके सूखे नींबू, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

गर्मी हो या फिर कोई और मौसम नींबू ऑल टाइम फेवरेट रहता है। विटामिन सी समेत कई न्यूट्रिएंट्स से भरपूर नींबू हेल्थ को और स्किन समेत कई दूसरे कामों में भी इस्तेमाल किया जाता है। सेहत के लिहाज से देखें तो नींबू हमें हाइड्रेटेड रखने के अलावा गर्मी से भी बचाता है और आज वह आपको यह बताने जा रहे हैं कि अगर नींबू सूख जाए तो ज्यादातर लोग इसे फेंकना ही ठीक समझते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं सूखे हुए निंबू से स्किन या हेल्प ही नहीं कि चीन के भी कई काम आसानी से किए जा सकते हैं तो आइए जानते हैं कि सुखी नींबू का घर में किन-किन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।

किचन हैक्स

नींबू को एक क्लीनिंग एजेंट भी माना जाता है। क्योंकि इसमें पाए जाने वाला एसिडिक तत्व इस काम में कारगर माने जाते हैं। अगर आपकी चॉपिंग बोर्ड से जिद्दी मेल नहीं हट रहा है तो सूखे निंबू से इसकी रबिंग करें। अगर आपके घर के तांबे के बर्तन काले पड़ गए हैं तो आप उन्हें साफ करने के लिए और चमकदार बनाने के लिए भी नींबू से रगड़ सकती है।इस तरह आपके पैसे भी बचेंगे और साफ सफाई का ध्यान भी बराबर रख पाएंगे अगर आप का सीन किया कि चीन की दूसरी आइटम्स गंदी हो गई है तो उनके क्लीनिंग के लिए आप सूखे निंबू का कमाल कर सकते हैं।

Also Read – Interesting Gk Question : बताओ वो ऐसी कौनसी नदी हैं, जिसे यमराज की बहन कहा जाता है?

हर्बल टी

सुखी नींबू को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है वेट लॉस या हल्दी रूटिंग फॉलो कर रहे हैं तो आप हाइड्रेट नींबू की हर्बल टी बना कर पी सकते हैं। इसके लिए सूखे नींबू के टुकड़े को काट लें और इसकी लेमन टी बना लें। इसके अलावा आप सूखे नींबू के टुकड़ों को रातभर पानी में छोड़ दें।