नए मुख्य सचिव Anurag Jain की ज्वॉइनिंग टली

स्वतंत्र समय, भोपाल

नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ( Anurag Jain ) ने राज्य सरकार के आदेश के बाद मंगलवार को ज्वॉइन नहीं किया है। सोमवार देर रात सीएस बनने के आदेश जारी होने के कारण सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का काम पेंडिंग होने की वजह से वे मंगलवार को भोपाल नहीं आ सके। मंगलवार को उन्होंने मंत्रालय का कामकाज निपटाया। बुधवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का अवकाश है। जैन अब गुरुवार को मुख्य सचिव का प्रभार संभालेंगे।

परिवहन मंत्रालय के काम की वजह से Anurag Jain की टली ज्वाइनिंग

30 सितंबर सोमवार को देर रात मुख्य सचिव पद के लिए अनुराग जैन ( Anurag Jain ) के नाम का आदेश जारी होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि जैन मंगलवार की सुबह भोपाल पहुंचकर जॉइन कर लेंगे। उनकी दिल्ली से सुबह 7 बजे आने की फ्लाइट भी बुक हो गई थी, लेकिन केंद्र में मंत्रालय का कामकाज निपटाने की वजह से उन्होंने सुबह की फ्लाइट कैंसिंल की। नहीं तो उन्हें फिर दिल्ली जाकर फाइलों को निपटाना पड़ता, जिसके कारण वे मंगलवार को भोपाल नहीं आ सके। जैन अब बुधवार दोपहर में दिल्ली से भोपाल आएंगे और गुरुवार सुबह मुख्य सचिव के पद का प्रभार संभालेंगे।

श्राद्ध पक्ष के चलते भी टली ज्वॉइनिंग

मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि 1989 बैच के आईएएस अधिकारी जैन श्राद्ध पक्ष के चलते मंगलवार और बुधवार को नया पदभार संभालने से बच रहे हैं। मंगलवार को वर्किंग डे था और बुधवार को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के कारण सरकारी अवकाश होने के साथ ही सर्व पितृमोक्ष अमावस्या है। इसलिए यह माना जा रहा है कि नवरात्र के पहले दिन 3 अक्टूबर को ही सीएस की जॉइनिंग होगी।