New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कोहराम, राजनीति शुरू, पीएम मोदी ने जताया दुख, विपक्ष ने उठाए कई सवाल

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात कुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मरने वालों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं। घायलों को लोक नायक, कलावती सरण और लेडी हार्डिंग सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने रेलवे मंत्रालय को पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, विपक्ष ने इस हादसे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। विपक्षी नेताओं ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को हादसे का प्रमुख कारण बताया है और सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं, जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।” प्रधानमंत्री के इस संदेश के बाद रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों को स्थिति पर काबू पाने और घायलों को त्वरित उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, हादसे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और रेलवे की तैयारियों पर सवाल उठा रहा है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है।”

खड़गे ने सरकार से मांग की कि मृतकों और घायलों की वास्तविक संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए और लापता लोगों की पहचान सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने की अपील भी की। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं और रेलवे प्रशासन को लापरवाह ठहराया है।