इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के नंदानगर क्षेत्र में रहवासियों को जल्द ही एक अत्याधुनिक सिविल अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है। करीब 8 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने इस 50-बेड के नए हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और अब इसका लोकार्पण इसी माह 14 जुलाई को प्रस्तावित है। हालांकि, परिस्थितियों के अनुसार तिथि में बदलाव की संभावना से भी इंकार नहीं किया गया है।
60 साल पुराने प्रसूति केंद्र का हुआ कायाकल्प
यह अस्पताल नंदानगर की गली नंबर 7 में स्थित है, जहां पहले एक पुराना प्रसूति केंद्र था, जिसकी स्थापना 60 साल पहले की गई थी। समय के साथ उसकी सुविधाएं जर्जर हो चुकी थीं। अब उसे ध्वस्त कर जी प्लस 4 (बेसमेंट समेत पांच मंजिला) आधुनिक भवन के रूप में नया रूप दिया गया है।
संपूर्ण सुविधाओं से लैस, महिला-बच्चों के लिए अलग वार्ड
इस सिविल हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर, पैथोलॉजी लैब, आईसीयू, ऑक्सीजन पाइपलाइन जैसी अत्यावश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। अस्पताल में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वार्ड की व्यवस्था होगी, साथ ही गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष वार्ड भी बनाए गए हैं। भवन की ऊंचाई को देखते हुए लिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है जिससे मरीजों और परिजनों को सुविधा हो।
कुल 30 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी होंगे तैनात
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस अस्पताल में 24 घंटे सेवाएं देने के लिए डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, पैथोलॉजिस्ट सहित अन्य तकनीकी स्टाफ की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। प्रारंभिक चरण में लगभग 30 कर्मचारी तैनात रहेंगे और शेष स्टाफ को भोपाल से भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है।
पूर्व राष्ट्रपति ने किया था वर्चुअल भूमि पूजन
गौरतलब है कि इस बहुप्रतीक्षित अस्पताल की आधारशिला 28 मई 2022 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा वर्चुअली रखी गई थी। दो साल के भीतर इस परियोजना को पूर्ण कर लिया गया है और अब इसका शुभारंभ क्षेत्र के विधायक की अगुवाई में होने वाला है।
यह अस्पताल नंदानगर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि आस-पास के इलाकों के निवासियों के लिए भी स्वास्थ्य सेवा का एक प्रमुख केंद्र बन कर उभरेगा। इससे न केवल आमजन को त्वरित इलाज मिलेगा, बल्कि निजी अस्पतालों की महंगी फीस से भी राहत मिल सकेगी।