इन्दौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक आज 08 अगस्त को दीपक सिंह, संभागायुक्त सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकारी की नगर विकास योजना टीपीएस-08 पर स्थित भूखंड क्रमांक FP-422 क्षेत्रफल 1.613 हेक्टर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत आवासगृह का निर्माण किये जाने का निर्णय लिया गया। उक्त आवास बनाने से एम.आर.-10 निर्माण का रास्ता साफ हो सकेगा।
संचालक मण्डल ने प्राधिकारी की योजना क्रमांक 171 के संबंध में गठित समिति द्वारा प्राप्त आपत्तियों के परीक्षणोपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन के प्रकाश में निर्णय लिया गया कि योजना में समाविष्ट भूमियों में से सहकारिता विभाग से संबंधित भूमियों को योजना से पृथक करते हुये शेष योजना का युक्तियुक्त करते हुये संशोधित प्रस्ताव बनाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।
एक अन्य निर्णय में संचालक मण्डल द्वारा इंदौर में एमआर-10 रोड पर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन और मांगलिया रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे किमी 71.9 और 72.0 के बीच रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के कार्य हेतु राशि रू. 48.81 करोड़ की निविदा स्वीकृत की गई।
संचालक मण्डल द्वारा 60 मीटर चैड़ी सड़क पर एचटीएलटी लाइन शिफ्टिंग और भूमिगत केबल क्रॉसिंग का शेष कार्य की निविदा राशि रू. 3.93 करोड़ की स्वीकृत की गई।
एक अन्य निर्णय में संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकरण की योजना क्रमांक टीपीएस-4 ग्राम निपानिया और कनाड़िया की मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण में एचटीएलटी लाईनों की शिफ्टिंग बाधित निविदा राशि रू. 1.90 करोड़ की स्वीकृत की गई।
संचालक मण्डल द्वारा फूटी कोठी चैराहे पर निर्मित संत श्री सेवालाल जी महाराज फ्लाय ओव्हर के सर्विस रोड़ के चैड़ीकरण हेतु नगर पालिक निगम को राशि रू. 2.43 करोड़ दिए जाने का निर्णय लिया गया।
एक अन्य निर्णय में संचालक मण्डल द्वारा योजना क्रमांक 134 के भूखण्ड क्रमांक आर.सी.-11 पर वरिष्ठ नागरिकों हेतु निर्मित स्नेह धाम बिल्डिंग के पीछे स्थित उद्यान में गैर योजना मद के अन्तर्गत सौंदर्यीकरण के कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई।
संचालक मण्डल द्वारा शासकीय श्री देवी अहिल्या केन्द्रीय पुस्तकालय परिसर में गैर योजना मद के अंतर्गत सुगम्य पुस्तकालय का निर्माण हेतु कंसल्टेंट की नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया।
एक अन्य निर्णय में संचालक मण्डल द्वारा रिंग रोड से एम.आर.-11 तक 12.00 मीटर चैड़ी लिंक रोड का निर्माण और स्ट्रीट लाइट कार्य के साथ एचटीएलटी लाइन के स्थानांतरण हेतु निविदा स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, अभय राजनगावकर (प्रतिनिधि), अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम, सुनील कुमार उदिया, अधीक्षण यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सी.एस. खरत, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, इन्दौर, बी.डी. फ्रेंकलीन (प्रतिनिधि), अधीक्षण यंत्री, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं., सारंग गुप्ता (प्रतिनिधि), सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, अंकित सोलंकी (प्रतिनिधि), एस.डी.ओ, वन मंडलाधिकारी और आर.पी. अहिरवार, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा. (सदस्य सचिव) उपस्थित थे।