सामाजिक सरोकार की नई पहल

मुकाती परिवार में उठावने के साहसिक निर्णय से समाज को मिलेगी नई प्रेरणा’-प्रांतीय अध्यक्ष सीए भगवान लछेटा

मनावर। अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती वीआईपी के बड़े भ्राता एवं विजय मुकाती के पिता मोहन मुकाती के देवलोकगमन पर 27 फरवरी सोमवार को गृह ग्राम लुन्हेरा सड़क में उठावना कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्व. मोहन मुकाती को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष सीए भगवान लछेटा इंदौर ने कहा कि समाज मे उठावने की परम्परा की शुरुआत कर मुकाती परिवार ने साहसिक कदम उठाया है, जिससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी। धार जिला निमाड़ परगना जिलाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती जाजमखेड़ी ने कहा कि हमे खुशी व गम की परिभाषा को समझना होगा। गमी मे खुशी जैसा प्रदर्शन अशोभनीय है। समयानुसार यह बदलाव स्वागत योग्य है।

उठावना में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष कालूराम लछेटा लोनसरा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी हीरालाल हाम्मड,़ सांसद छत्तरसिंह दरबार, केंद्रीय समिति सदस्य मोहन भायल, टीकमचंद पंवार, देवास जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश परिहार, लुणाजी काग, अशोक राठौर, मनीष राठौर, सोहन सोलंकी, अशोक राठौर मंडवाड़ा, देवास जिला महासचिव लक्ष्मण गेहलोत, मनावर तहसील अध्यक्ष संदीप सेप्टा, युवा संगठन जिलाध्यक्ष नरेंद्र देवड़ा,युवा संगठन तहसील अध्यक्ष हरीश लछेटा के अलावा कांफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मनावर नगर अध्यक्ष राजेश सचदेव, जैन समाज के आकेश नवलखा, पाटीदार समाज के अखिलेश पाटीदार, जाट समाज के सूरज जाट, जायसवाल समाज से अखिलेश व नवनीत जायसवाल, ब्राह्मण समाज से स्वप्निल शर्मा के अलावा विभिन्न समाज के समाजजनो ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सिर्वी समाज में उठावने की पहल को उचित व साहसिक कदम बताया।

शोकाकुल परिवार के सदस्य व केंद्रीय समिति सदस्य कैलाश मुकाती ने बड़े भाई के उठावने में पधारे सभी बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समाज में अनावश्यक चली आ रही कुप्रथा व कुरूतियों को कम करने के लिए समाज के प्रत्येक ग्राम की व डेरो के युवाओं को आगे आना होगा तभी समाज मे उठावने की परम्परा की शुरुआत के साथ अन्य कुप्रथा बंद करने में समाज सफलता की ओर अग्रसर होगा। उठावने सभा के पूर्व में ग्राम लुन्हेरा (सड़क) के ग्राम अध्यक्ष पवन बर्फा व पंच जगदीश जमादारी, रणछोड़ राठौर, पुनमचंद चौधरी, रमेश मुकाती ने विजय सेप्टा को उठावने की रस्म विधिविधान से पूर्ण कराई। अंत मे शिव मंदिर में दर्शन कर समापन किया गया। सोशल मीडिया व व्हाट्सएप के माध्यम से देश के अन्य राज्यों से भी समाज के अलावा अन्य कई समाजो के बंधुओं ने उठावने की शुरुआत को अच्छा प्रयास बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रेषित की।कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय सिर्वी महासभा प्रांतीय भवन निर्माण समिति सचिव जगदीश जमादारी ने किया। उक्त जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी हीरालाल हाम्मड़ ने दी।