नई लोकसभा का सत्र आज से, प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ली शपथ, नए सांसद भी लेंगे शपथ

नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बन गई है, मंत्रियों को चुनने से लेकर शपथग्रहण और मंत्रालय को बांटने तक सब हो गया है। आज से 18वीं लोकसभा के पहले सेशन की भी शुरुआत है। इस बार पिछली दो बार की अपेक्षा विपक्ष ज़्यादा मजबूत है। आज नए सांसद शपथ लेंगे और इसके बाद स्पीकर के चुनाव और विपक्ष के नए कलेवर पर सबकी नजर होगी। भृतुहरि महताब के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर भी बहस छिड़ गई है। सदन का यह सेशन 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा।

प्रोटेम स्पीकर पर इंडिया गठबंधन ने कहा- परंपरा को तोड़ा गया

सूत्रों ने बताया कि इंडिया ब्लॉक के सांसद सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक पार्टियां इससे नाराज हैं कि परंपरा को तोड़ा है, 7 बार के भाजपा सांसद भर्तृहरि मेहताब को 8 बार के कांग्रेस सांसद के सुरेश के बजाय प्रोटेम स्पीकर बनाया गया।