New Police officer Avijit Kumar took charge of the district, started campaign to organize the district
New Police officer Avijit Kumar took charge of the district, started campaign to organize the district

नरसिंहपुर जिले के नवागत Police officer श्री अवजित कुमार रंजन के द्वारा नरसिंहपुर जिले के समस्त थानों को वाहन, होटल, लॉज ,ढाबा ,पेट्रोल पंप आदि चेक करने एवं थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया था|

Police officer जिसके बाद समस्त थानों द्वारा अपने अपने स्टाफ के साथ शहर एवं कस्बों के मुख्य स्थानों पर चेकिंग लगाकर वाहन चेकिंग की गई, जानकारी के अनुसार आज दिनांक 12 फरवरी 2022 को कुल 691 वाहनों को चेक कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 187 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर कुल शमन शुल्क 50950 रुपए शासकीय कोष में जमा कराया गया ।

इसी के साथ संपूर्ण जिले में पुलिस स्टाफ द्वारा प्रमुख स्थानों पर पैदल भ्रमण किया गया जिससे जनता में सुरक्षा की भावना जागृत हो साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी भ्रमण के दौरान सुधारी गई। नवागत Police officer के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में लगभग 500 होटल ,लॉज ,ढाबा, पेट्रोल पंप आदि को चेक किया गया|