इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा, पत्नी सोनम ने खुद मिटाए सबूत

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या के बाद खुद ही अपराध के सबूत मिटाने की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार पर लगे खून को सोनम ने अपने हाथों से साफ किया था। उसने यह काम किसी कपड़े या पेपर से नहीं, बल्कि आसपास उगी जंगली घास से किया था ताकि कोई सबूत न बचे। इस दौरान उसने उसी हथियार से राजा का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस न की जा सके।

पत्नी सोनम और प्रेमी राज कुशवाहा पर हत्या का आरोप

पुलिस और न्यायिक जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर की थी। मामले की जांच कर रही शिलॉन्ग पुलिस अब सबूत मिटाने में शामिल तीन अन्य आरोपियों — शिलोम जेम्स, लोकेन्द्र तोमर और बलवीर अहिरवार के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। वहीं, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि उन्हें इस पूरी बात की कोई जानकारी नहीं थी।

सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद सोनम ने हथियार को कपड़े या टिशू से नहीं, बल्कि जंगली घास से साफ किया ताकि खून के निशान पूरी तरह मिट जाएं। इसके बाद उसने वही हथियार इस्तेमाल कर राजा का मोबाइल फोन तोड़ डाला। पुलिस का मानना है कि यह कदम जानबूझकर सबूत मिटाने के इरादे से उठाया गया था।

शादी के 12 दिन बाद खत्म हुआ रिश्ता

राजा रघुवंशी, जो कि इंदौर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे, ने सोनम से इसी साल 11 मई को शादी की थी। शादी के सिर्फ 10 दिन बाद दोनों 21 मई को हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग पहुंचे थे। लेकिन यह हनीमून एक भयानक अपराध में बदल गया।

23 मई को लापता हुए राजा, 10 दिन बाद मिला शव

राजा 23 मई को अचानक लापता हो गए थे। 10 दिन की तलाश के बाद पुलिस ने 30 फीट गहरी खाई से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया। शव पर धारदार हथियार से किए गए कई वारों के निशान थे। इस दौरान सोनम फरार थी, जो बाद में उत्तर प्रदेश में जाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दी।

प्रेम संबंध बना हत्या की जड़

जांच में सामने आया कि सोनम के राज कुशवाहा से प्रेम संबंध थे। उसने राजा को घूमने के बहाने एक सुनसान इलाके में बुलाया, जहां पहले से राज कुशवाहा और उसके साथी मौजूद थे। मौके पर पहुंचते ही राजा पर दो छुरों से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। इनमें से एक छुरा पुलिस को बाद में जंगल से मिला।

सभी आरोपी जेल में, जांच जारी

हत्या के बाद सोनम घटनास्थल से भाग गई थी, लेकिन बाद में उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। फिलहाल सोनम, राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपी — सभी न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि हत्या की साजिश कहां और कैसे रची गई थी।