राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, देवास निवासी जितेंद्र रघुवंशी का नाम आया सामने, संदिग्ध बैंक अकाउंट से लाखों के लेन-देन का खुलासा

राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, देवास के रहने वाले एक व्यक्ति जितेंद्र रघुवंशी का नाम इस केस से जुड़ गया है, जिसने जांच को एक नई दिशा दे दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह नाम तकनीकी सर्विलांस और बैंक ट्रांजैक्शन की जांच के दौरान सामने आया।

चार संदिग्ध बैंक अकाउंट की जांच में बड़ा खुलासा

जांच एजेंसियों को इस केस से जुड़े चार संदिग्ध बैंक अकाउंट मिले हैं, जो शक के घेरे में हैं। इन खातों में से एक करंट अकाउंट है, जो जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर दर्ज है। इस खाते में लाखों रुपये के ट्रांजैक्शन सामने आए हैं, जिनका कोई स्पष्ट स्रोत नहीं मिला है। इस बात से पुलिस को शक है कि इस अकाउंट का संबंध इस आपराधिक साजिश से हो सकता है।

बैंक लेन-देन में लाखों की संदिग्ध गतिविधियां

पुलिस को जो ट्रांजैक्शन डिटेल्स मिली हैं, उनमें पिछले कुछ महीनों में लगातार बड़ी रकम जमा और निकासी की गई है। फिलहाल जांच अधिकारी इन लेन-देन की वैधता और स्रोत की पड़ताल कर रहे हैं। यदि इन पैसों का संबंध मर्डर केस से साबित होता है, तो जितेंद्र रघुवंशी की भूमिका गंभीर मानी जा सकती है।

जितेंद्र रघुवंशी से जल्द होगी पूछताछ

सूत्रों के अनुसार, देवास के जितेंद्र रघुवंशी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जा सकता है या फिर सीधे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका सीधा संबंध हत्या की साजिश से है या वह केवल आर्थिक माध्यम के रूप में इस्तेमाल हुआ है।

जांच का दायरा बढ़ा, कई और नाम आ सकते हैं सामने

इस नए मोड़ के बाद पुलिस की जांच का फोकस केवल प्रत्यक्ष आरोपियों पर नहीं, बल्कि फंडिंग और साजिश रचने वालों पर भी केंद्रित हो गया है। माना जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में और भी कई नाम सामने आ सकते हैं, जो इस पूरे षड्यंत्र का हिस्सा हो सकते हैं।