New Year : किसी ने बप्पा से तो किसी ने रणजीत बाबा से लिया आशीर्वाद

स्वतंत्र समय, इंदौर

साल 2024 को पीछे छोड़ते हुए नए साल ( New Year ) 2025 का आगाज हो गया है। नए साल का आज पहला दिन है। 31 दिसम्बर की रात से जनवरी की शाम तक शहर में नव वर्ष की सभी और धूम मची रही। सभी अपने-अपने तरीके से नववर्ष का स्वागत करने और इसका भरपूर मजा उठाने की कोशिश में है।

New Year पर मंदिरों पर रही लोगों की भीड़

नववर्ष ( New Year ) के अवसर पर शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में एवं शिवालियों में काफी भीड़ देखी गई। प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर भले ही रात 11 बजे बंद कर दिया गया हो, लेकिन श्रृध्दालू गणेश जी के प्रथम दर्शन के लिए मंदिर में दर्शन खुलने का इंतजार करने लगे। वहीं दूसरी और शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित रणजीत हनुमान मंदिर में अपार भीड़ रही। श्रृध्दालूओं ने रणजीत बाबा से आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की। खजराना स्थित खजराना गणेश मंदिर एवं शहर के अन्य मंदिरों में सभी नए साल पर पवित्र लोगों ने जहां पूजा अर्चना की वहीं शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जल अभिषेक कर अपने-अपने परिवार की मंगल कामना की । पहले सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु की भीड़ जुटी हुई है लोगों के माने तो साल की शुरूआत पवित्र खजराना गणेश मंदिर गणेशजी के दर्शन करने से साल भर सुख समृद्धि बनी रहती है।

खजराना गणेश का आशीर्वाद पाने उमड़े भक्त

विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में नववर्ष 2025 के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सुबह मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान गणेश का आशीर्वाद पाने पहुंचने लगी थी। दर्शन व्यवस्था के लिए मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिहाज से तैयारी की है। गर्भगृह के सामने स्टेप वाइस चार पंक्तियां बनाई हैं, ताकि एक साथ कई लोगों को दर्शन हो जाएं। साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को मंदिर में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। खजराना गणेश मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को खजराना चौराहा से सर्विस रोड होते हुए सिद्धि विनायक अस्पताल से बाएं मुडक़र, गणेशपुरी रोड, गोयल विहार, रेन बसेरा टी से मंदिर एंट्री गेट होते हुए मंदिर परिसर पार्किंग स्थल तक जाना पड़ा। अशोक भट्ट ने बताया कि अलसुबह अभिषेक-अनुष्ठान के बाद श्री गणेश और परिवार को नवीन वस्त्र धारण कराए गए। बाजे-गाजे, घंटे-घडिय़ाल के साथ सुबह आरती की गई। श्रीगणेश का पाठ सामूहिक रूप से किया गया। दर्शनों के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजे ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं। दर्शन आसानी से हो सकें इसके लिए घुमावदार रैलिंग का रास्ता बनाया गया है।उन्होंने बताया की नए साल पर लगभग 5 से 7 लाख भक्तों ने बप्पा के दर्शन का लाभ लिया।

शहर के इन देवालयों में दर्शनों के लिए उमड़े भक्त

प्राचीन बिजासन माता मंदिर, बड़ा गणपति, गोपाल मंदिर, बांकेबिहारी मंदिर, श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग, जूनी इंदौर शनिदेव मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, गोवर्धननाथ मंदिर, राम-जानकी मंदिर, पंढरीनाथ मंदिर, खजराना कालिका देवी मंदिर, अन्नपूर्णा देवी मंदिर, विद्याधाम मंदिर, गीता भवन सहित सभी देवस्थानों में आज अलसुबह दर्शनों के भक्तों की कतारें लगी हुई हैं।