हनुवंतिया में नववर्ष का उत्सव, जल पर्यटन को मिली नई पहचान

मध्य प्रदेश को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रसिद्ध जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विजन के अनुरूप पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों के तहत यह आयोजन नर्मदा बैकवॉटर के शांत और मनोरम वातावरण में नववर्ष के स्वागत के साथ शुरू हुआ। यह महोत्सव पर्यटन, संस्कृति और उत्सव का अनूठा संगम बनकर सामने आया है।

‘एक्वा सेरेनेड इन हनुवंतिया’ थीम के साथ औपचारिक शुरुआत

पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के मार्गदर्शन तथा अपर मुख्य सचिव  शिव शेखर शुक्ला के नेतृत्व में इस वर्ष का नववर्ष उत्सव ‘एक्वा सेरेनेड इन हनुवंतिया’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है। खंडवा जिले की अतिरिक्त कलेक्टर  सृष्टि देशमुख ने फीता काटकर जल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में उत्साह, उल्लास और आनंद का माहौल देखने को मिला।

प्राकृतिक सौंदर्य और निवेश की संभावनाओं से भरपूर हनुवंतिया

हनुवंतिया क्षेत्र अपनी प्राकृतिक समृद्धि के लिए विशेष पहचान रखता है। लगभग 95 वर्ग किलोमीटर में फैला विशाल जलाशय, 90 से अधिक छोटे-बड़े द्वीप, शांत वातावरण और जैव विविधता इसे एक विशिष्ट पर्यटन स्थल बनाते हैं। इन्हीं विशेषताओं के कारण हनुवंतिया आज पर्यटन के साथ-साथ निवेश और नवाचार का भी उभरता हुआ केंद्र बन रहा है।

17 एकड़ में विकसित टेंट सिटी, 104 स्विस कॉटेज की सुविधा

जल महोत्सव के तहत लगभग 17 एकड़ क्षेत्र में भव्य टेंट सिटी विकसित की गई है। यहां कुल 104 स्विस कॉटेज टेंट स्थापित किए गए हैं, जिनमें डीलक्स और लग्ज़री श्रेणी के विकल्प उपलब्ध हैं। ये टेंट पर्यटकों को प्रकृति के बीच आधुनिक सुविधाओं के साथ सुरक्षित और आरामदायक ठहराव का अनुभव प्रदान कर रहे हैं।

100 दिनों तक चलेंगी रोमांच और मनोरंजन से भरपूर गतिविधियां

30 दिसंबर से शुरू हुआ यह जल महोत्सव लगातार 100 दिनों तक चलेगा। इस दौरान पर्यटकों के लिए भूमि, जल और वायु आधारित अनेक रोमांचक गतिविधियों की व्यवस्था की गई है। इनमें स्पीड बोटिंग, जेट स्की, कयाकिंग, वाटर पैरासेलिंग, बनाना राइड, ज़िपलाइन, एटीवी राइड, साइकलिंग, ट्रेकिंग और टेथर्ड हॉट एयर बैलून जैसी गतिविधियां प्रमुख हैं। साथ ही योग, नेचर वॉक और वेलनेस से जुड़ी गतिविधियां भी शामिल की गई हैं, जिससे यह आयोजन हर आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए आकर्षक बन गया है।

लोक कला, संस्कृति और स्वादों को मिला राष्ट्रीय मंच

जल महोत्सव केवल पर्यटन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मध्य प्रदेश की समृद्ध लोक कला, लोक संगीत, जनजातीय संस्कृति, शिल्प और पारंपरिक व्यंजनों को भी एक सशक्त मंच प्रदान करता है। स्थानीय शिल्पकारों, कलाकारों, स्वयं सहायता समूहों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाया है।

नववर्ष पर ‘एक्वा सेरेनेड’ बना विशेष आकर्षण

नववर्ष के अवसर पर ‘एक्वा सेरेनेड इन हनुवंतिया’ थीम के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्याएं, गाला नाइट, लाइट एंड साउंड शो और जल आधारित प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही हैं। 30 दिसंबर से शुरू हुए इन विशेष आयोजनों ने हनुवंतिया को उत्सवपूर्ण रोशनी और उल्लास से भर दिया है, जिससे पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।

सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान

जल महोत्सव में पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती, लाइफ जैकेट्स, वाटर सेफ्टी उपकरण, मेडिकल सुविधा, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी निगरानी और नियंत्रित प्रवेश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पर्यटक अपनी सुविधा के अनुसार विभिन्न पैकेज विकल्पों में बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग एवं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर +91 78349 85081 पर संपर्क किया जा सकता है।