New Zealand: रिक्टर स्केल पर 6.9 की तीव्रता,जानमाल के हानि की कोई खबर नहीं
New Zealand: तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद अब दुसरे देशो में भी भूकंप के लगातार झटके महसूस किये जा रहे है | एक बार फिर भूकंप कि तेज तीव्रता से कांपी उठी New Zealand की धरती | शनिवार को आये भूकाmp के झटको से New Zealand के लोगो में मची अफरा तफरी,रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 दर्ज की गयी है | न्यूजीलैंड के सुदूर उत्तर में प्रशांत क्षेत्र में भूकंप आया है | भूकंप से जानमाल की कोई हानि नही हुई |
थर थर कांपी New Zealand की धरती केर्माडेक द्वीप क्षेत्र में भूकंप के झटके और EMSC के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.6 और 183 किमी की गहराई दर्ज की गई है |
न्यूजीलैंड में साइक्लोन का डर
पिछले महीने यहाँ समुद्री तूफान “साइक्लोन गेब्रियल” की वजह से काफी नुकसान भी हुआ था | साइक्लोन के कारण कई इलाकों में तेज बारिश हुई और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी बाढ़ की वजह से कई जगहों पर भूम बिछल की घटनाएं हुईं थी | तेज हवा के चलते हजारों घरों की बिजली गुल हो गई थी | हालात इतने बिगड़ गए थे कि सरकार ने नेशनल इमरजेंसी की घोषणा भी कर दी थी |