नवागत आरटीओ ने लिया मां जालपा आशीर्वाद, मत्था टेका फिर ऑफिस पहुंचकर पदभार

14
नवागत आरटीओ ने लिया मां जालपा आशीर्वाद, मत्था टेका फिर ऑफिस पहुंचकर पदभार पदभार
नवागत आरटीओ ने लिया मां जालपा आशीर्वाद, मत्था टेका फिर ऑफिस पहुंचकर पदभार पदभार

राजगढ धार जिला के परिवहन अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य को राजगढ़ जिले का जिला परिवहन अधिकारी का भी पदभार सौंपा इसी के चलते शुक्रवार को इंदौर से राजगढ़ पहुंचे परिवहन अधिकारी सबसे पहले मां जालपा मंदिर पहुंचे जहां माता की पूजा अर्चना करने के बाद राजगढ़ परिवहन कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना पदभार संभाला इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों एवं गाड़ी व्यवसायियों ने हार माला पहनाकर स्वागत किया.

इस दौरान नवागत आरटीओ श्री वैश्य ने आगामी 5 मार्च को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना रैली की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की भोपाल रैली के लिए करीब जिले से करीब 100 से अधिक बसें रवाना होगी इसकी तैयारी को लेकर बैठक समीक्षा की इस मौके पर राजदेव शर्मा प्रेम नारायण छोटेलाल जाटव बृजेश विजय वर्गीय श्याम दुबे बबलू खान मुकेश नामदेव श्याम वर्मा रामनारायण दांगी गिरिराज नामदेव गोपाल चंद्रावत जीतू जाट नितिन वर्मा गोपाल साहू समस्त स्टाफ मौजूद