नवविवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

स्वतंत्र समय, नरसिंहपुर

शहर के थाना स्टेशन गंज अंतर्गत ग्राम खमतरा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटकाकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई है। बेटी को दहेज की मांग करते हुए ससुराल में कई दिनों से प्रताडि़त किया जा रहा था।
यह है मामला: मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खमतरा निवासी नवविवाहिता संध्या पति राहुल ठाकुर कुचबंदिया 21 वर्ष को परिजन शनिवार की रात करीब 8 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां पर उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को बताया गया कि संध्या ने फांसी लगाई थी। घटना की खबर लगने के बाद मृतिका के परिजन रविवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंचे और शव परीक्षण की कार्रवाई दौरान ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के करीब 6 लोगों के नाम बताते हुए उन पर बेटी को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।

नवविवाहिता की मौत लगाए गम्भीर आरोप

मृतिका के पिता ने कहा कि बेटी की शादी को लगभग डेढ़ साल ही हुए हैं और उसे करीब 6 महिने ही सुकून से रखा गया। ससुराल वालों की जो मांग थी उसमें कुछ हमने पूरी भी कर दी थी। पांच तोला सोने की चैन, बुलेट गाड़ी की मांग हो रही थी। मैंने आकर ससुराल वालों से कहा भी था कि पैसा आ जाएगा तो दे दूंगा, बहुत समझाया लेकिन एक बार भी उसकी बात नहीं सुनी गई। बेटी के साथ मारपीट होती थी उसे खाना नहीं दिया जाता था। हमें और हमारी बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए।
डॉक्टर की टीम ने किया पोस्टमार्टम: जिला अस्पताल में सुबह से दोपहर तीन बजे तक भीड़ लगी रही। तहसीलदार संजय मेश्राम भी मौके पर पहुंच गए थे। शव परीक्षण की कार्रवाई जिला अस्पताल के डा. वीरेेंद्र पटैल एवं डा. विंसी मंडारे ने की। स्टेशनगंज थाना प्रभारी सहदेवराम साहू ने बताया कि मृतिका नवविवाहिता थी, उसे परिजन सीधे जिला अस्पताल ले गए थे।

इनका कहना है

मेरी नातिन संध्या की हत्या कर फांसी के फंदे से लटकाया गया है, मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाया जाए।
-जगत सिंह कुचबंदिया, मृतिका के नाना।
दहेज की मांग कर उसे प्रताडि़त किया जा रहा था, जब हम आए तो हमें बेटी का मुंह देखने भी नहीं मिला, उसका शव चीरघर में रख दिया गया था, हमारी बेटी की हत्या की गई है।
-पूना बाई कुचबंदिया, मृतिका की मां।
घटना में मर्ग कायम कर लिया गया है। जांच, बयान और शव परीक्षण रिपोर्ट में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
-मोनिका तिवारी, एसडीओपी नरसिंहपुर।