पत्नी से विवाद के बाद NGO के कर्मचारी ने खुद को आग लगाई, मौत

स्वतंत्र समय, भोपाल

राजधानी भोपाल के अवधपुरी थाना इलाके में स्थित नक्षत्र ऐनक्लेव में पॉचवी मजिंल पर बने एक फ्लैट में रहने वाले NGO कर्मचारी की आग की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि यहॉ रहने वाले मृतक का अपनी पत्नी के देर रात को घर आने की बात को लेकर दंपत्ति के बीच विवाद हो गया था। पत्नि ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान पति ने उसका गला दबाने का प्रयास किया जिससे डरकर वह फ्लैट से भागकर बाहर निकल गई, इसके बाद गुस्साये पति ने स्टोर रुम में खुद को आग लगा ली। आग लगने का हादसा शनिवार देर रात करीब 1 बजे का बताया गया है।

नक्षत्र अपार्टमेंट में रहता था NGO  कर्मचारी

अवधपुरी  इलाके में स्थित नक्षत्र अपार्टमेंट के पांचवे फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर 502 में रहने वाले 46 वर्षीय एस प्रदीप नायर रायपुर में पीपुल्स NGO के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। उनकी पत्नी निहारिका ने पुलिस को बताया कि वह रोहित नगर के एक एनजीओ में काम करती हैं। पति एस प्रदीप नायर शनिवार रात को बिना बताए भोपाल आए थे। उस समय वह एक सेमिनार में शामिल होने के कारण देर रात घर पहुंची थी। निहारिका ने पुलिस को बताया की देर रात को घर आने की बात को पति ने उससे झगड़ा शुरु कर दिया। पत्नी ने जब उन्हें समझाइश देने का प्रयास किया तब पति ने मारपीट करते हुए गला दबाकर मारने की कोशिश की। उन्होनें जैसे-तैसे खुद को पति के चुगंल से बचाया और भागकर फ्लैट से बाहर निकल गई और पास के फ्लैट में रहने वाले लोगों से मदद मांगी। उनके बाहर जाने के बाद पति ने फ्लैट के स्टोर रूम में खुद को आग लगा ली। स्टोर रुम में बहुत सारी पुरानी फाइल और किताबें रखी थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई और विकराल रुप धारण करते हुए पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया।

2 घंटे बाद आग पर काबू पाया

नगर निगम के फायर ब्रिगेड चालक इरशाद अली ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब पौने दो बजे फ्लैट में आग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची फायर चार दमकलो सहित हाइड्रोलिक क्रैन की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। पुलिस ने बताया कि आग की चपेट में आकर पूरा फ्लैट सहित यहॉ रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आकर तरह झुलसे NGO कर्मचारी एस प्रदीप नायक की दर्दनाक मौत हो गई, शव के अधिकांश अंग पूरी तरह से जल चुके हैं। अधिकारियो के अनुसार मर्ग कायम कर शव को एम्स अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। मृतक के परिजन केरल के रहने वाले हैं, जिन्हें हादसे की सूचना दे दी गई है। उनके भोपाल आने के बाद शव का पीएम कराया जाएगा। वहीं पुलिस ने पत्नि निहारिका का रविवार को मेडिकल कराया है। पुलिस का कहना है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है कि प्रदीप ने आग कैसे लगाई।