स्वतंत्र समय, खरगोन
निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा ( Siyaram Baba ) पंचतत्व में विलीन हो गए। बाबा ने बुधवार को मोक्षदा एकादशी पर सुबह 6.10 बजे अंतिम सांस ली। कसरावद के तेली भट्यान गांव में नर्मदा किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। साधु-संतों ने उन्हें मुखाग्नि दी। लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
Siyaram Baba के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव भी संत सियाराम बाबा ( Siyaram Baba ) अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दोपहर करीब 3 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव ने आश्रम पहुंचकर बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बाबा की समाधि व क्षेत्र को पवित्र और पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की। इससे पहले सियाराम बाबा की उनके आश्रम से नर्मदा घाट तक अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय सियाराम के नारे लगाए। करीब 3 लाख लोगों ने बाबा के अंतिम दर्शन किए। बाबा पिछले 10 दिन से निमोनिया से पीडि़त थे। निधन से देशभर में उनके अनुयायियों में शोक की लहर है।
10 साल तक खड़े रहकर मौन तपस्या की
संत सियाराम के अनुयायियों ने बताया, बाबा का असली नाम कोई नहीं जानता। वे 1933 से नर्मदा किनारे रहकर तपस्या कर रहे थे। 10 साल तक खड़े रहकर मौन तपस्या की। वे करीब 70 साल से रामचरित मानस का पाठ भी कर रहे थे। उन्होंने अपने तप और त्याग से लोगों के हृदय में जगह बनाई। उनके मुंह से पहली बार सियाराम का उच्चारण हुआ था। तभी से लोग उन्हें संत सियाराम बाबा कहकर पुकारते हैं।