नितिन गडकरी ने कही सरकार निकम्मी, चलती गाड़ी पंक्चर बताकर निकाली भड़ास

नितिन गडकरी : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें बहुत इच्छा है कि नागपुर में 300 स्टेडियम बनाए जाएं। लेकिन चार साल के अनुभव के बाद उन्होंने जाना कि सरकार बहुत कमजोर और बेकार होती है। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेशन और NIT जैसे संस्थानों पर भरोसा करके काम नहीं होता है। इसका मतलब है कि सरकार और सरकारी विभाग आम कामों को ठीक से नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण योजनाएं सही समय पर या अच्छे तरीके से पूरी नहीं हो पाती हैं।

चलती गाड़ी में पंक्चर करने की खासियत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी सीधी और बेबाक बातों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग चलती गाड़ी को पंक्चर करने में माहिर होते हैं। उनका कहना था कि फालतू में किसी को भी ये सब सिखाना सही नहीं है। गडकरी ने अपनी बात में बताया कि वह राजनीति में हैं, जहां लोग मुफ्त में सबकुछ चाहते हैं। उनका कहना था कि यहां सब काम फुकट (मुफ्त) में चाहिए होता है। उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताई।

गडकरी ने खोली राजनीति की पोल

गडकरी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग उस पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि राजनीति में भ्रष्टाचार और बेकार के कामों की वजह से अच्छे काम पूरे नहीं हो पाते। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिति बहुत खराब है। उनके इस बयान से राजनीति में फैली समस्याओं की ओर लोगों का ध्यान गया है। उनका कहना है कि सही सोच और काम करने की नीयत के बिना देश में बदलाव संभव नहीं है।