नितिन गडकरी का एलान: फास्टैग के लिए ₹3000 में वार्षिक पास, 15 अगस्त से होगा लागू

नितिन गडकरी : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग को लेकर एक अहम घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सरकार 15 अगस्त 2025 से ₹3000 का वार्षिक फास्टैग पास शुरू करेगी। यह पास खासतौर पर निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए होगा। यह एक्टिव होने की तारीख से एक साल या 200 टोल यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। गडकरी ने कहा कि इस योजना से निजी वाहन चालकों को फायदा मिलेगा और उन्हें बार-बार टोल भुगतान नहीं करना पड़ेगा। यह पास देशभर के नेशनल हाईवे पर बिना रुकावट यात्रा करने में मदद करेगा। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया, जिससे यात्रा सुविधाजनक और तेज होगी।

यूजर्स के लिए एप और वेबसाइट पर अलग लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे

नितिन गडकरी ने आगे बताया कि वार्षिक पास को चालू करने और दोबारा रिन्यू करने के लिए जल्द ही हाईवे यात्रा की वेबसाइट पर एक अलग लिंक दिया जाएगा। इससे लोगों को प्रक्रिया पूरी करने में आसानी होगी। इस सुविधा से निजी वाहन मालिकों को पास से जुड़ी सेवाएं लेने में कोई परेशानी नहीं होगी और काम तेजी से पूरा हो सकेगा।

टोल भुगतान को आसान बनाने के लिए लेनदेन प्रणाली में सुधार

नितिन गडकरी ने लिखा कि यह नई नीति 60 किलोमीटर की सीमा के अंदर मौजूद टोल प्लाजा को लेकर लोगों की लंबे समय से जारी परेशानियों को दूर करेगी। इसके तहत एक ही लेनदेन में टोल का भुगतान किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और समय की बचत होगी। यह व्यवस्था टोल भुगतान की प्रक्रिया को और आसान और सुगम बनाएगी।

बेहतर यात्रा अनुभव के लिए सरकार का फोकस

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों को फायदा पहुंचाएगी। इससे टोल प्लाजा पर इंतजार का समय घटेगा, भीड़ कम होगी और विवाद भी खत्म होंगे। यह योजना यात्रा को आसान, तेज और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे लोगों को टोल पर बार-बार रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सफर सुगम हो सकेगा।