नितिन गडकरी : नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर एक इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा कि अभी तक जो कुछ हुआ, वो तो सिर्फ शुरुआत थी। असली काम तो अब शुरू होना बाकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी ही तय करती है कि किसी कार्यकर्ता को क्या जिम्मेदारी दी जाएगी। गडकरी ने साफ कहा कि उन्हें जो भी काम सौंपा जाएगा, वे उसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगे। उनका यह बयान आने वाले समय में उनकी भूमिका को लेकर संकेत माना जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि भविष्य में और बड़ा योगदान देने का मौका मिलेगा।
नितिन गडकरी का बयान
उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने राजनीतिक करियर को बढ़ाने के लिए खुद को आगे नहीं किया। न ही उन्होंने अपने समर्थकों से कभी ऐसा कहा कि वे एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत करें। उन्होंने साफ किया कि वे दिखावे की राजनीति में विश्वास नहीं करते और हमेशा अपने काम को ही प्राथमिकता देते हैं। उनके अनुसार, जिम्मेदारी पार्टी तय करती है, न कि व्यक्ति खुद।
विदर्भ के किसानों की मदद करना प्राथमिकता
गडकरी ने कहा कि उनकी खुद की इच्छा है कि वे विदर्भ में किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए काम करें। उन्होंने बताया कि अब वे सड़क निर्माण से ज्यादा ध्यान खेती और सामाजिक कामों पर दे रहे हैं। गडकरी ने कहा कि वे चाहते हैं कि किसान मजबूत हों और उन्हें आत्महत्या जैसे कदम उठाने की जरूरत न पड़े। इसलिए वे समाज के भले के लिए ज्यादा समय दे रहे हैं।
गडकरी ने सुधाकर बडगुजर के सवाल पर चुप्पी साधी
गडकरी से जब पूछा गया कि शिवसेना यूबीटी नेता सुधाकर बडगुजर भाजपा में शामिल होंगे या नहीं, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह उन्हें नहीं जानते और कभी मिले भी नहीं हैं। इंटरव्यू के दौरान गडकरी ने मोदी सरकार की कई उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया और सरकार के कामकाज की सराहना की।