बिहार के सीएम होंगे नीतिश कुमार, कैलाश विजयवर्गीय के बयान से भाजपा हैरान!

बिहार में इस बार अगर एनडीए की जीत होती है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर नहीं, इस पर सस्पेंस कायम हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रिय मंत्री नीतिन गड़करी के बयान के बाद जहां भाजपा आलाकमान ने इस बात पर सस्पेंस कायम कर रखा है कि बिहार का सीएम कौन होगा?  इस पर मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी ने केन्द्रिय नेतृत्व को भी पीछे छोड़ कर नीतीश कुमार के सीएम बनने का दांवा किया है।

मानों बिहार में बन गई एनडीए की सरकार
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में तो सरकार बन गई समझ लीजिए आप, अब कितना बहुमत आएगा यह पता चलेगा। सरकार वहां एनडीए की बनेगी और नीतीश जी मुख्यमंत्री की शपथ लेंते हुए मुझे दिख रहे है।

कांग्रेस पर हुए हमलावर
विजयवर्गीय ने कांग्रेस को लेकर कहा कि मोदीजी के पीएम बनने के बाद से राहूल गांधी एक-दो बार नहीं बल्कि 27 बार चुनाव हार गए है। इतनी बड़ी हार के बाद फ्रस्ट्रेशन आ जाता है इसलिए देश की चुनी हुई सरकार को वोट चोर कहना मतदाताओं का अपमान है।  वह हमेशा संवैधानिक संस्थाओं पर हमले कर रहे है। मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी कितना भी पैदल घूम ले लेकिन वह देश को अभी भी नहीं समझे है।

शहर के लॉ एंड ऑर्डर को बताया सही
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर पुलिस प्रशासन की दबी जुबान में प्रशंसा करते हुए कहा है कि शहर में कोई गैंगवार नहीं हो रहा है। यदि दो गुट अचानक से सामने आ कर भिड़ जाए या आपसी रंजिश के चलते कोई हत्या हो जाए तो इसके लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराना सही नही है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर पुलिस प्रशासन ने शहर की हर व्यवस्था संभाली हुई है। जैसे किन्नर विवाद हुआ था तो प्रशासन ने उसमें तत्परता से मामले को संभाला ।

दो केन्द्रिय मंत्रियो ने दिए है विपरित संकेत
मोदी सरकार के दो केंद्रीय मंत्रियों के बयानों से संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद भी नीतीश कुमार का एनडीए में सीएम बनना तय नहीं है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार तो बनेगी ही, मगर नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना चुनाव परिणाम आने के बाद तय होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस फैसले में भाजपा, जेडीयू और एनडीए के हाईकमान की सहमति जरूरी होगी। ’ गडकरी ने ये भी कहा कि मैं अकेला हाइकमान नहीं हूं, जो कोई बात तय कर लूं. इस तरह के फैसलों में पार्लियामेंट्री बोर्ड होता है.

अमित शाह ने दिए थे ऐसे संकेत
वहीं, दूसरा संकेत, पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री शाह ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल ही फैसला करेगा. सीएम कौन बनेगा।  केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मैं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला कौन होता हूं. इतनी सारी पार्टियों का गठबंधन है. चुनाव के बाद जब बैठेंगे, विधायक दल के नेता बैठेंगे और अपना नेता तय कर लेंगे.’ हालांकि, उन्होंने यह साफ कर दिया था कि अभी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं और हमारे चुनाव का नेतृत्व नीतीश कुमार ही कर रहे हैं.’