MLA की शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

स्वतंत्र समय, सिरोंज

सिरोंज नल जल योजना एवं जल जीवन मिशन के नाम पर ठेकेदारों ने करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया है दोनों योजनाओं का धरातल पर ठीक ढंग से कार्य नहीं होने के कारण आज क्षेत्र में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। उक्त मामले को लेकर ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार विधायक ( MLA) ने तक  शिकायत हो चुकी है लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं है जिससे ठेकेदारों के हौसले बुलंद है और इसका प्रभाव आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।

MLA की सुनवाई नहीं तो आम जनता का क्या होगा

क्षेत्र में हुए इस महा घोटाले को लेकर कुरवाई विधायक ( MLA ) हरि सिंह सप्रे उक्त मामले को विधानसभा में उठा चुके हैं वही सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा भी मुखर होकर अपनी बात रख चुके हैं लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि दो विधानसभा के विधायकों की शिकायत के बाद भी उक्त मामले में ना तो कोई कार्रवाई की गई और ना ही कोई सुधार और इसका सीधा असर आगामी लोकसभा चुनाव पर पढ़ सकता है क्योंकि क्षेत्र की जनता समस्याओं के लिए उन ठेकेदारों को नहीं बल्कि अपने स्थानीय नेताओं से सवाल करती है।

राजनीतिक भवर में फंसे स्थानीय नेता

ग्राम पंचायतो में जल जीवन मिशन हो या फिर नल जल योजना का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है इस परिस्थिति में स्थानीय लोग जल संकट से जूझ रहे हैं और स्थानीय नेताओं को कोस रहे हैं नेता बेचारे इस समय विकट परिस्थिति में है क्योंकि वह अपने स्थानीय जिम्मेदार जनप्रतिनिधि से ही बोल सकते हैं अब इन हालातो में भाजपा के स्थानीय नेताओं को आम जनता की खरी खोटी सुनना पड़ रही है इन तमाम घटनाओं के बाद भी संबंधित ठेकेदारो व विभाग के अधिकारियों के कान पर जू भी नहीं रेंग रहा है।

इनका कहना है

ठेकेदारों और अधिकारियों की भ्रष्ट मिली भगत से भाजपा की लोकप्रिय सरकार और मोदी जी के हर घर में स्वच्छ साफ टोटियों से पानी पहुंचाने के उद्देश्य को आघात पहुंचा है। कुरवाई विधानसभा ही नहीं पूरे जिले में नल जल योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। इन भ्रष्ट ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करवाने के लिए विधायक और भाजपा पार्टी का कर्मठ सिपाही होने के नाते हर संभव प्रयास करूंगा। दोषी लोगो को कठोर कार्यवाही की जावेगी।
-हरि सिंह सप्रे, विधायक विधानसभा कुरवाई