नर्मदा में कोई भी गंदा नाला न मिले: कैलाश विजयवर्गीय

स्वतंत्र समय, भोपाल

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जबलपुर के सर्किट हाउस में शहर के विकास को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि नर्मदा में कोई भी गंदा नाला न मिले, इस पर फोकस करें और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के जो काम अभी चल रहे हैं उसे आचार संहिता के पहले पूर्ण कर लें।

कैलाश विजयवर्गीय बोले- इंदौर को स्वच्छता में परास्त करें

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अर्बन फॉरेस्ट के लिए बजट का प्रावधान कर किया जा रहा है, अत: अर्बन फॉरेस्ट में टूरिज्म को प्रमोट करें। हर व्यक्ति पौधा लगाए। साथ ही फेंसिंग हो, डुमना नेचर पार्क को विकसित करें। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करें और इंदौर को स्वच्छता में परास्त करें। स्वच्छता की दिशा में यह चुनौती को स्वीकार करें। संस्कारधानी को ग्रीन सिटी- क्लीन सिटी के थीम पर टीम कार्य करें।