Ratlam News : रतलाम के गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। शहर के गरबा पंडालों में इसे लेकर बैनर भी लगाए गए है। वहीं इसे देखते हुए शहर काजी अहमद अली ने भी लेटर जारी कर मुस्लिम समाज से अपील कि है कि वे अपने बच्चों को गरबा आयोजनों में जाने से रोके। यह दीनी लिहाज से कतई दुरूस्त नहीं है।
मंगलवार रात को ही रतलाम के सबसे प्रसिद्ध मंदिर कालिका माता मंदिर, स्टेशन रोड़, गुजराती स्कूल, जवाहर नगर, महलवाड़ा, लक्ष्मी नगर, हकीमवाड़ा, मालीकुआ, राम मंदिर गरबा पंडालों में प्रवेश द्वार पर बैनर लगाए गए है।
बैनर पर लिखा है – गरबा प्रांगण में गैर हिंदू का आना सख्त मना है। मूर्ति पूजा को ना मानने वाले मूर्ति पूजा से दूर रहे। शहर के शेष गरबा पंडालो में बुधवार को ही ये बैनर लगाए जाएंगे। आपको बता दें कि ये बैनर आयोजन समिति के द्वारा ही लगाए जा रहे है।
वहीं मंगलवार की रात शहर काजी अहमद अली का भी मुस्लिम समाज के नाम गुजारिश, अपील लेटर जारी हुआ है। लेटर में उन्होंने अपील करते हुए लिखा है कि – हिंदू भाइयों का एक अहम और बड़ा नवरात्रि पर्व चल रहा है। जिसमें गरबे का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने लिखा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि मुस्लिम लड़के-लड़कियों के गरबा आयोजनों में जाने से आयोजकों को कड़ी आपत्ति होती है। दो समाजों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जो हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब, आपसी भाईचारे पर बुरा असर डालती है।
उन्होंने लिखा कि तमाम घरों के बड़े बुजुर्गों से गुजारिश है कि वे अपने बच्चों को गरबा आयोजनों में जाने से रोके। क्योंकि यह दीनी लिहाज से कतई दुरुस्त नहीं है।