हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक कार्यक्रम में कश्मीर को पाकिस्तान की “गले की नस” करार दिया था। उनका यह बयान भारत की संप्रभुता पर सीधा प्रहार माना गया। मुनीर ने दावा किया कि कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं किया जा सकता। इस भड़काऊ बयान पर भारत सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
MEA का तीखा पलटवार: “विदेशी चीज गले में कैसे अटक सकती है?”
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मुनीर के बयान को पूरी तरह खारिज करते हुए दो-टूक शब्दों में कहा, “कोई विदेशी चीज किसी के गले की नस कैसे हो सकती है? जम्मू-कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है। पाकिस्तान के साथ उसका एकमात्र संबंध सिर्फ उस हिस्से से है जिस पर उसने अवैध कब्जा कर रखा है। उसे जल्द से जल्द खाली करना चाहिए।”
पाकिस्तान की छवि नहीं बदल सकती
रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन दुनिया की नजरों में वह आतंकवाद का गढ़ बना हुआ है और उसकी यह छवि इतनी आसानी से धूमिल नहीं हो सकती।
मुंबई हमलों के दोषियों को बचा रहा है पाकिस्तान
प्रवक्ता ने अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित हुए तहव्वुर राणा के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा, “राणा का प्रत्यर्पण पाकिस्तान के लिए चेतावनी है। वह अब भी 26/11 मुंबई आतंकी हमले के कई दोषियों को पनाह दे रहा है। उन्हें भी न्याय के कटघरे में लाना अनिवार्य है।” तहव्वुर राणा, जो एक पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, फिलहाल भारतीय जांच एजेंसियों की हिरासत में है।