Viral Reel : सोशल मीडिया पर मशहूर होने की चाह में युवा किस हद तक अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, इसका एक और खतरनाक उदाहरण सामने आया है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रेलवे ब्रिज के नीचे लटककर पुल-अप्स करता दिख रहा है।
इस दिल दहला देने वाले वीडियो ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है और लोग युवक की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का रेलवे ट्रैक के नीचे बने लोहे के ढांचे को पकड़कर लटका हुआ है। वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खतरनाक तरीके से पुल-अप्स कर रहा है। इस दौरान उसका एक साथी इस पूरे वाकये का वीडियो बना रहा है, ताकि इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सके।
जान की परवाह नहीं, बस वायरल होना है मकसद
वीडियो में युवक को बिना किसी डर के स्टंट करते देखा जा सकता है। उसे इस बात की भी चिंता नहीं है कि अगर उसका हाथ जरा भी फिसला तो वह सीधे नीचे गिर सकता है, जिससे उसे गंभीर चोटें आ सकती हैं या उसकी जान भी जा सकती है। इसके अलावा, रेलवे ब्रिज पर किसी भी समय ट्रेन आ सकती थी, जिसकी चपेट में आने का भी खतरा था। लेकिन इन सब खतरों को नजरअंदाज कर युवक सिर्फ रील बनाने पर ध्यान केंद्रित किए हुए था।
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया, यह तेजी से वायरल हो गया। यूजर्स ने युवक की इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना और जानलेवा बताया। कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह के खतरनाक स्टंट करने की हिम्मत न करे।
लोगों का कहना है कि लाइक और व्यूज की होड़ में इस तरह के स्टंट दूसरों, खासकर किशोरों को भी गलत काम करने के लिए उकसाते हैं। कई यूजर्स ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले में संज्ञान लेने और युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।