Aadhar Card : आज हर नागरिक आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हैं. इसकी आवश्यकता बच्चों को स्कूल में दाखिले से लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए पड़ती हैं. आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अगर आपके आधार कार्ड को बने हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं, यानि 10 साल से आपने अपना आधार एक बार भी अपडेट नहीं किया हैं, तो आप उसे आप अपडेट करवा सकते हैं. लेकिन ऐसा करना जरूरी नहीं हैं. आप इसे myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं.
अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि कहीं आपके आधार का कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है. नीचे दी दिए गए कुछ आसान स्टेप को फॉलो कर आप इससे जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. बता दें कि इसके लिए आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल साइट पर विजट करना होगा. जहां आप घर बैठे अपने आधार नंबर के इस्तेमाल से जुड़ी डिटेल चेक कर सकते हैं. इस प्रोसेस के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, यह एकदम मुफ्त में मिलती है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में….
Also Read – Small Business Idea: इस खेती को करने से हो जाएंगे मालामाल, कम लागत में देती है खूब मुनाफा
इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
1. सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
2. यहां आपको Aadhaar Service में दिए गए Aadhaar Authentication History के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपको यहां आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा.
4. अब आपके आधार से लिंक रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसको दर्ज करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
5. अब आपको मांगी गई डेट रेंज, ओटीपी जैसी कुछ जानकारियां भरनी होंगी. बता दें आप पिछले 6 महीने तक का रिकॉर्ड देख सकते हैं.
6. इसके बाद आप जैसे ही Verify OTP पर क्लिक करेंगे. आपके सामने पूरी लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी. कि आपके आधार का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है.
गलत इस्तेमाल पर क्या करें
डेटा देखने के बाद अगर आपको पता लगता है कि आपके आधार का कहीं गलत इस्तेमाल किया गया है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल कर शिकायत दर्ज करानी होगी.