स्वतंत्र समय, भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) ने कहा कि कांग्रेस में पराजय के भय से कोई लडऩे को तैयार नहीं है। मैं लोकतंत्र में इसे ठीक नहीं मानता कि एक पार्टी की ऐसी आदत हो जाए कि लोग चुनाव लडऩे को ही तैयार नहीं हैं, लेकिन ऐसी स्थिति है। पूर्व सीएम गुरुवार को भोपाल से पैसेंजर ट्रेन से विदिशा लोकसभा क्षेत्र के गंजबसौदा पहुंचे। उन्होंने कहा-मैं पांव, पांव वाला भी हूं, साइकिल वाला भी हूं, पैसेंजर वाला भी हूं। जहां जनता होती है, वहां मामा होता है। मैं लोगों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक उनके लिए काम करूंगा।
फग्गन सिंह ने भरा नामांकन
उधर, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने सीधी लोकसभा क्षेत्र से अनौपचारिक रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) से नामांकन दाखिल कर किया है। गुरुवार को उन्होंने अनौपचारिक रूप से चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी के पास अपना नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने कुछ दिन पहले ही भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। वे कार्यकतार्ओं के साथ 27 मार्च को फॉर्म भरेंगे। मंडला संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरुवार को नामांकन फॉर्म जमा किया। उन्होंने नामांकन का एक सेट जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना को सौंपा।
कमल नाथ ने कहा- सरकार निचले स्तर पर उतर आई
कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर लिखा-कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए भाजपा की सरकार बहुत निचले स्तर पर उतर आई है। 30 साल पुराने मामले तक के इनकम टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने लिखा-लोकतंत्र की हत्या करने के लिए पहले कांग्रेस की चुनी हुई सरकार गिराई गई।