बॉलीवुड के दिग्गज और स्टार कपल गोविंदा और सुनीता आहूजा अक्सर अपने बेबाक बयानों और पर्सनल लाइफ को लेकर सूर्खियों में रहते है। गोविंदा की वाइफ सुनीता का अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती है। हाल ही में सुपरस्टार गोविंद सुर्खियों में है।
एक्टर गोविंदा के लिए हमेशा कहा जाता है कि वो सेट पर लेट पहुंचते है। हाल ही में एक टॉक शो के दौरान उन्होंने इस नेगिटिव पब्लिसिटी को लेकर रिएक्शन दिया है। दरअसल, काजोल और ट्विकंल खन्ना के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विकंल’ में उन्होंने बातचीत में बताया कि – “उन्हें दुख होता है कि जब इंडस्ट्री में लोग उन्हें लेट आने को लेकर बदनाम करते है।”
एक्टर ने फिल्म सेट पर देरी से पहुंचने की अपनी आदत के बारें में लंबे वक्त से चली आ रही अफवाहों पर रिएक्शन देते हुए अफवाहों फैलाने वालो को खरी खटी सुनाई। गोविंदा बोले – “मैं डीफेम हुआ हूं कि मैं टाइम पर नहीं आता हूं, मैंने कहा किसके बाप के अंदर ताकत है कि वो 5 शिफ्ट करे और टाइम पर आ जाए, पॉसिबल ही नहीं है, हो ही नहीं सकता है। इतनी ज्यादा शूटिंग कैसे करेगा आदमी? यहां तो एक पिक्चर के अंदर थक जाते है लोग।”
सुपरस्टार गोविंदा ने फिल्मों में अपने कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ी है। उनकी अदाकारी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। 80-90 के दशक में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से टॉप एक्टर्स में जगह बनाई। गोविंदा ने अपनी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक सुपरहीट फिल्में की है। इल्जाम, लव 86, इश्क में जीना इश्क में मरना जैसी फिल्मों में काम किया।
इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर डेविड धवन के साथ कुली नंबर -1 हीरो नंबर 1, राजा बाबू और पार्टनर जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम किया। 3 दशक तक गोविंदा का दमदार फिल्मी करियर देखनों को मिला। आखिरी बार उन्हें साल 2019 में आई फिल्म रंगीला राजू में देखा गया था। अब गोविंदा अक्सर रियलिटी शो में गेस्ट बनकर आते है, जहां वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात करते है।