छिंदवाड़ा के लिए तपस्या नहीं, समस्या बन गए नाथ: CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, छिंदवाड़ा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने कहा कि छिंदवाड़ा की धरती पर खिलता हुआ कमल दिखाई दे रहा है। दुनिया की कोई ताकत इसको रोक नहीं सकती। छिंदवाड़ा के लोग समझदार हैं, इनको समझाने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा-कोई कह रहा है कि मैं 45 साल से तपस्या कर रहा हूं, तपस्या नहीं, तुम समस्या बन रहे हो, यहां के आदमी को जीतने नहीं दे रहे हो।

Mohan Yadav बोले- छिंदवाड़ा के लोग इस बार भाजपा के साथ जाना चाहते हैं

यह बात मुख्यमंत्री ने बुधवार को छिंदवाड़ा के दमुआ में आमसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा-आपकी समस्या है कि आपको अपने घर वालों के अलावा यहां 20 लाख वोटर में से कोई एक व्यक्ति नहीं मिला कि आप उसको सांसद बना दो, जीवनभर गुलाम बनाकर क्यों रखना चाहते हो? ये गुलामी से बाहर आना चाहते हैं। छिंदवाड़ा के सभी लोग अबकी बार भाजपा के साथ जाना चाहते हैं, छिंदवाड़ा का बच्चा सांसद क्यों नहीं बन सकता? यहां का व्यक्ति आगे क्यों नहीं बढ़ सकता है? उन्होंने कहा-कमलनाथ 45 साल से छिंदवाड़ा के विकास की बातें कर रहे हैं, यहां की खदानें बंद हो गईं, ये पाप किसके माथे पर है? अभी भी आप विकास की बात कर रहे हो, यहां के लोगों ने आपका क्या बिगड़ा है। डॉ. यादव ने कहा-पहले झूठ बोल-बोल कर खुद सांसद बन गए, फिर अपने बेटे का क्रम चालू कर दिया। चावल में दम है कि नहीं है, हांड़ी में पकेगा, ये एक ही बार देखोगे।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सहित कई नेता भाजपा में शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के समक्ष नरेन्द्र विश्वकर्मा, सरपंच भमोडी विपिन श्रीवास्तव, पूर्व सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष ललित सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष कामगार कांग्रेस तुलसीदास ठाकुर, सरपंच रिधोरा जय कुमार पंवार, सरपंच इकलहरा साधना दास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। इसक पहले मुख्यमंत्री ने प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में छिंदवाड़ा के दमुआ, जुन्नारदेव,  परसवाड़ा में रोड़ शो कर जनता से आशीर्वाद मांगा।