‘आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं’, ब्राजील में PM Modi का कड़ा संदेश

PM Modi:  ब्राजील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि आतंकवाद के प्रति दोहरे मापदंड को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह बात उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इन्सियो लुला दा सिल्वा के साथ उच्च स्तरीय वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस बयान में कही। उनके इस बयान से पाकिस्तान और उसके सबसे करीबी सहयोगी चीन की ओर एक स्पष्ट इशारा माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ हमारी सोच पूरी तरह से मेल खाती है — शून्य सहिष्णुता और शून्य दोहरे मापदंड।” उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ भारत और ब्राजील की मजबूत एकजुटता व्यक्त की। भारत पहले भी पाकिस्तान को ‘आतंकवाद का वैश्विक केंद्र’ बताता रहा है। वहीं, चीन के प्रति मोदी के इस संकेत को उस देश के पाकिस्तान के साथ गहरे रिश्तों के संदर्भ में देखा जा रहा है।

PM Modi ने अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ब्राजील सरकार द्वारा जताई गई समर्थन और सहानुभूति के लिए राष्ट्रपति लुला का धन्यवाद किया।

वार्ता के दौरान दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, फार्मास्यूटिकल्स, अंतरिक्ष, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, अवसंरचना विकास, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, सांस्कृतिक और जन-जन के बीच संबंधों पर व्यापक चर्चा की।

दोनों पक्षों ने महत्वपूर्ण खनिज, उभरती तकनीकें, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सुपरकंप्यूटर्स, डिजिटल सहयोग और मोबिलिटी के नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशे। इसके अलावा, अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य 20 अरब डॉलर तय किया गया।

वार्ता के बाद कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते भी हुए।

ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्राजील में राजकीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी यह यात्रा भारत-ब्राजील संबंधों को नई गति देगी।

प्रधानमंत्री मोदी का ब्राजील में भव्य स्वागत किया गया, जिसमें अल्वोराडा पैलेस में 114 घोड़ों की अनोखी परेड और भारतीय शास्त्रीय भजन का प्रदर्शन शामिल था।