स्वतंत्र समय, हरदा
अगर नहर में पानी नहीं तो वोट नहीं करेंगे लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) का बहिष्कार। सोमवार को जिले के ग्राम मांसगांव के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नहर में पानी न होने की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। किसानों ने कहा कि विगत पांच छ: वर्षों से तवा डेम से ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए पानी छोड़ा जा रहा है, किंतु हमारे ग्राम- मसनगांव सहित समस्त टेल क्षेत्र को इससे वंचित रखा जा रहा हैं।
Lok Sabha Elections का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे
पिछले कई वर्षों से हम भी पानी की मांग नहर विभाग एवं जिला प्रशासन से करते आये हैं, लेकिन अभी तक हमे मूंग फसल के लिए कभी पानी नही दिया गया। जिससे हम सभी ग्रामवासी आर्थिक रूप से पिछड़ते जा रहे है। इस वर्ष से हमे मूंग एवं रबी फसल के लिए समय से पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके, ऐसी व्यवस्था बनाई जावे। जिससे हेड से टेल के सभी किसानों को इसका लाभ मिलता रहे। हमारी यह मांगें नहीं माने जाने पर हम समस्त ग्रामवासी लोकसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे।
ग्रामवासियों की मुख्य मांगे
(1) जिले में दो मुख्य नहरे हैं, जिसमे मूंग की फसल के लिए एक वर्ष हेड से टेल तक के समस्त रकबे में पानी उपलब्ध कराया जावे, दूसरे वर्ष हेड से टेल तक के समस्त रकबे में पानी उपलब्ध कराया जावे।
(2) तवा डेम का टेल क्षेत्र होने के कारण नहर में पानी कभी भी पर्याप्त उपलब्ध नही होता है, इसलिए इस क्षेत्र को मोरंड गंजाल जल परियोजना से जोड़ा जाये ।
(3) हमारे ग्राम में तवा डेम से रबी की फसल गेंहू एवं चने में भी में पानी समय पर नहर में उपलब्ध नहीं हो रहा हैं, इसलिए हमारे ग्राम की समस्त भूमि को शहीद ईलाप सिंह परियोजना में जोडा जावे।