खजुराहो से सपा प्रत्याशी Meera Yadav का नामांकन निरस्त

स्वतंत्र समय, भोपाल

खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ( Meera Yadav ) का नामांकन फॉर्म निरस्त हो गया है। फॉर्म पर निश्चित जगह हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली लगाने के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने यह फैसला लिया है। नामांकन फॉर्म रद्द होने के खिलाफ सपा प्रत्याशी मीरा यादव हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं। मीरा के पति और पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने कहा-हमारा फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। दो कमी बताई गईं- पहली, वोटर लिस्ट की सर्टिफाइड कॉपी पुरानी लगी है। दूसरी, दो जगह साइन की बजाए एक ही जगह साइन हैं। उन्होंने बताया कि हमने 2 अप्रैल को सर्टिफाइड कॉपी के लिए अप्लाई किया था, जो 3 अप्रैल को भी नहीं मिली। इस स्थिति में जो सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध थी, उसे लगा दी। अगर वह कॉपी खराब दिख रही थी तो हमें बताते। हम फिर कॉपी उपलब्ध करा देते। जो कमी थी, उसे कल बताते तो हम उसे पूरा कर सकते थे। अब हम हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग जाएंगे।

Meera Yadav का नामांकन निरस्त होने की वजह

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर व पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मीडियाकर्मियों को सपा प्रत्याशी के नामांकन फॉर्म निरस्त होने की 2 वजहें बताई हैं। उन्होंने कहा-सपा प्रत्याशी मीरा यादव ( Meera Yadav ) ने अपने नामांकन फॉर्म में सत्यापित मतदाता सूची संलग्न नहीं की थी। साथ ही फॉर्म में दो जगह हस्ताक्षर भी नहीं पाए गए हैं।

सपा ने मनोज का टिकट काटकर मीरा को बनाया था प्रत्याशी

सपा ने 31 मार्च को खजुराहो सीट पर मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया था। इसके दो दिन बाद ही 2 अप्रैल को उनका टिकट काटकर मीरा यादव को उम्मीदवार बनाया गया। उन्होंने दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन 4 अप्रैल को पर्चा दाखिल किया था। खजुराहो सीट कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत सपा के लिए छोड़ी थी। यहां भाजपा ने मौजूदा सांसद वीडी शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। खजुराहो सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। एक तरह से शर्मा को वॉकओवर मिल गया है।