अहिंसा-पर्यावरण के लिए 2800 लोगों ने लगाई Race

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर की सड़कों पर एक अनोखा उत्सव देखने को मिला, जब अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन द्वारा आयोजित ‘अहिंसा, शाकाहार, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संवर्द्धन’ पर आधारित माइक्रो मिट्टी मैराथन 2025 का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन केवल दौड़ नहीं, बल्कि संस्कार, संकल्प और समाज की एकजुटता का प्रतीक बन गया।

Race में 2800 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

इस महाआयोजन का शुभारंभ इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने किया, जिसमें 2800 प्रतिभागियों ने दौड़ ( Race ) में भाग लिया। इसके बाद सभी ने सामूहिक संकल्प लिया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अनुशासित समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है। यह मैराथन सफलता की दौड़ नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही उन्होंने फेडरेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जन-मानस में जागरूकता की ज्योत जलती है और हम अपने दायित्वों के प्रति और अधिक सजग होते हैं।

समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार कर रहे काम

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन को विशेष बधाई देते हुए कहा गया कि वे समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते आ रहे हैं। वहीं माइक्रो मिट्टी के फाउंडर मनोज धनोतिया ने अपने भावों को साझा करते हुए कहा कि- यह महज़ एक मैराथन नहीं, बल्कि विचारों का संगम है — एक संस्कार और सामूहिक चेतना की मिसाल! उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं, संयोजकों और प्रतिभागियों को उनके समर्पण, अनुशासन और सेवा-भाव के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस आयोजन ने इंदौर से भारत तक की सोच को नई दिशा दी है।

पौधे भेंट कर किया स्वागत

आयोजन में मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया, जो स्वयं एक हरित संदेश दे रहा था। स्वागत करने वालों में फेडरेशन के प्रमुख सदस्य- वीरेन्द्र कुमार जैन, प्रकाश भटेवरा, पियूष जैन, संजय नाहर, नरेंद्र संचेती, सहित कई गणमान्य शामिल थे। इस ऐतिहासिक मैराथन का संयोजन राष्ट्रीय स्पोर्ट्स चेयरमैन पंकज जैन संयोजक सीए नरेंद्र भंडारी, रितेश कटकानी, भरत शाह, अखिल चौधरी, रुचिल डोसी, विवेक जैन, धवल जैन आदि ने किया।

पचरंगा ध्वज लहरा कर शुरू की मैराथन

‘माइक्रो मिट्टी मैराथन 2025’ का भव्य आग़ाज़ पचरंगा ध्वज के साथ लहरा कर किया गया— जिसमें 2800 प्रतिभागियों ने 2 किमी, 3.5 किमी और 5 किमी की दौड़ पूरी कर अहिंसा और पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया। सभी को फेडरेशन की ओर से विशेष टी-शर्ट और मैडल प्रदान किए गए। दीपक जैन टीनू, कैलाश नाहर, कांति लाल बम, वैभव बाघमार, अजित ललवानी आदि ने। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ किया राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र नाहर किरण सिरोलिया व अरिहंत जैन ने मिलकर इस आयोजन को रोमांच और ऊर्जा से भर दिया। यह आयोजन साबित करता है कि जब समाज एक दिशा में एकत्र होता है, तो सिर्फ दौड़ नहीं, देश का भविष्य भी गढ़ा जाता है।