स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) शनिवार की रात दिल्ली में एक मीडिया कॉन्क्लेव 2024 में शामिल हुए। उन्होंने कहा, मैं हेडलाइन नहीं, डेडलाइन पर काम करने वाला व्यक्ति हूं। मैं वो बातें भी बताऊंगा, जिनको मीडिया उतना आकर्षक नहीं मानता। जिन्हें मीडिया छूना पसंद नहीं करता, लेकिन ये मुद्दे सामान्य जन को छूते हैं, जैसे स्टार्टअप्स। उन्होंने कहा कि आप 2029 पर अटक गए। मैं 2047 के लिए लगा हुआ हूं। आज ही भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हुई है। आज सवा लाख स्टार्टअप्स रजिस्टर्ड हैं। भारत की स्टार्टअप क्रांति की असली पहचान ये है कि ये भारत के 600 जिलों में हैं।
Narendra Modi बोले- पूरी दुनिया अनिश्चितता के भंवर में फंसी है
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, इतने जिलों में स्टार्टअप्स होना यानी टियर 2, 3 के नौजवान इसकी अगुआई कर रहे हैं। जिस दल ने कभी स्टार्टअप के बारे में चर्चा नहीं की, उसे स्टार्टअप की बात करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पीएम ने आगे कहा कि पूरी दुनिया अनिश्चितता के भंवर में फंसी है। एक बात तय है कि भारत तेज गति से विकास करता रहेगा। आज मूड ऑफ नेशन भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने का कह रहा है। पीएम ने कहा,जिस योजना से परिवर्तन आ रहा है, उसकी चर्चा जरूरी है। ये है मुद्रा योजना। बैंकों से लोन लेने के लिए युवाओं को गारंटी लेनी पड़ती थी। मुद्रा योजना के तहत उनको भी लोन मिला, जिनके पास गारंटी के लिए कुछ नहीं था। 8 करोड़ मुद्रा लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार बिजनेस शुरू किया। पीएम स्वनिधि योजना भी एक स्कीम है। स्ट्रीट वेंडर को इससे सस्ता ऋण मिला, वो भी गारंटी के बगैर। मेरा जो भी तजुर्बा है, जो भी जाना-समझा है, मैंने गरीबों की अमीरी और अमीरों की गरीबी भी देखी है।
Narendra Modi ने कहा- लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बीजेपी-एनडीए इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा।