राज नहीं, संजय है सोनम का यार! राजा हत्याकांड में सामने आया एक और नया चेहरा

Raja Raghuvanshi Murder Crime Scene Recreation : राजा रघुवंशी हत्याकांड के क्राइम सीन रिक्रिएशन में एक नया नाम सामने आया है। सोनम रघुवंशी के मोबाईल फोन की जांच पड़ताल करने पर शिलॉन्ग पुलिस को एक और सुराग हाथ लगा है। दरअसल, सोनम के फोन में 1 मार्च से लेकर 25 मार्च के बीच संजय वर्मा नाम के शख्स से 112 बार कॉल पर बात हुई। जिससे अब यह शक और गहरा हो गया है कि हत्या की साजिश में सिर्फ राज कुशवाह ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।

राजा के मर्डर मिस्ट्री में कुछ ऐसा छिपा है, जो ना वक्त ने बताया, ना वक्त ने मिटाया। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद जैसे-जैसे परतें खुल रही हैं, एक नया चेहरा, एक नया नाम बार-बार सामने आ रहा है- ‘संजय वर्मा’। वहीं अब सवाल ये नहीं है कि संजय वर्मा कौन है? सवाल ये भी है कि सोनम की जिंदगी में वो इतना जरूरी क्यों है, कि घंटों तक संजय वर्मा से बात करना उसकी आदत बन गई थी।

क्या संजय वर्मा सोनम का कोई पुराना प्रेमी, कोई सीक्रेट हेल्पर या कोई शातिर खिलाड़ी हो सकता है? जो परदे के पीछे से इस पूरे खेल को चला रहा है? सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं, सोनम उर्फ़ बिट्टी, राजा रघुवंशी के सो जाने के बाद लगातार रात में संजय से व्हाट्सएप चैटिंग और कॉल पर बात करती थी।

इतना ही नहीं, सोनम के फोन में संजय के कॉल रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट्स एक अलग फोल्डर में छुपाए गए थे। अब सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या राजा रघुवंशी को जिंदगी को हटाने की कहानी, सिर्फ़ संजय और सोनम तक सीमित है? या फिर इसमें तीसरा चेहरा भी शामिल है – कोई ऐसा जो इस “लव ट्रायंगल” को “क्राइम ट्रैप” में बदल चुका है?

मेघालय पुलिस की SIT टीम अब यही जांच कर रही है कि – क्या ये महज़ प्यार का मामला है? या कोई और भी है जो परदे के पीछे बैठकर स्क्रिप्ट लिख रहा था? अब अगला सवाल सिर्फ एक है कि क्या इंदौर से लेकर शिलॉन्ग तक पसरा ये सन्नाटा, किसी चौथे शख्स की आहट का इंतजार कर रहा है? या फिर, जो तीसरा था, वो कभी सामने आया ही नहीं, लेकिन सब कुछ उसी ने करवाया?

फिल्हाल अभी इन सभी तमाम सवालों के जवाब आना  बाकी हैं। सस्पेंस अब  संजय वर्मा नाम से आगे बढ़ चुका है और बहुत जल्द उसका चेहरा भी सामने आएगा।