स्वतंत्र समय, भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव की सख्ती और एक्शन का असर उनके मंत्रियों पर भी दिखने लगा है। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा दो दिन पहले अपने गृह जिले सीहोर की जिला पंचायत परिसर में आयोजित बैठक के दौरान दिए सख्त निर्देशों पर अमल होना शुरू हो गया है। राजस्व विभाग द्वारा उनके गांव के रास्ते पर सूचनात्मक बोर्ड लगा दिया है, जिस पर लिखा है कि ग्राम भाऊखेड़ी से अमलाह तक के रोड पर रेत से भरे डंपरों का चलना प्रतिबंधित हैं। बता दें इसी रोड पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का गांव जमोनिया हटेसिंह भी है। दरअसल दो दिन पहले ही राजस्व मंत्री वर्मा जिला मुख्यालय सीहोर के जिला पंचायत परिसर में समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक के दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय सहित कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद थे।
अच्छे काम पर अफसरों का करेंगे सम्मान
बैठक में वर्मा ने कहा था कि अच्छे काम करने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान होगा और शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि पटवारियों की हल्कों में उपस्थिति सुनिश्चित करने की साथ ही तहसीलदार और एसडीएम ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें। वर्मा ने कहा कि मैं खुद ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर राजस्व महाअभियान की गतिविधियों को देखूंगा।
लोगों को परेशान न होना पड़े
बैठक में मंत्री वर्मा ने अफसरों से कहा था कि पूरी ईमानदारी, गंभीरता और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर सुशासन का उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि लोगों को राजस्व संबंधी अपने काम कराने के लिए परेशान न होना पड़ें और उनके काम नियमानुसार समय-सीमा पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उठा था रेत के अवैध परिवहन का मामला
समीक्षा बैठक में सीहोर विधायक सुदेश राय ने अवैध कालोनियों और अवैध रेत के मामले को उठाया था। इस पर राजस्व मंत्री वर्मा ने अफसरों सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि रेत के अवैध व्यापार पर सख्ती से रोक लगना चाहिए। वर्मा की इस सख्ती का असर दो दिन बाद ही दिखने लगा है। वर्मा इछावर विधानसभा क्षेत्र के जमोनिया हटेसिंह गांव में रहते हैं। राजस्व मंत्री द्वारा दो दिन पहले बैठक के दौरान सख्ती का असर यह हुआ कि अब गांव के प्रवेश द्वार पर राजस्व विभाग द्वारा सूचनात्मक बोर्ड लगा दिया है। इस बोर्ड पर लिखा भाऊखेड़ी से आमलाह रोड पर रेत के डंपर ले जाना प्रतिबंधित है। बता दें इसी रोड पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का गांव आता है।
मोहन ने खुले दिल से ग्वालियर-चंबल के लिए खोला खजाना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। अहमदाबाद-ग्वालियर हवाई सेवा से गुजरात से व्यापारिक रिश्ता बनाने में ग्वालियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से हम बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने प्रयासरत हैं। उनके नेतृत्व में उड्डयन के क्षेत्र में देश को नई गति मिली है। मध्यप्रदेश को भी नई उड़ानें मिल रही हैं। बैंगलोर के बाद अहमदाबाद के लिए मिली हवाई सुविधा प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अकासा एयर फ्लाइट की ग्वालियर-अहमदाबाद विमान सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में मुरैना से वर्चुअली शामिल हुए। डॉ. यादव ने प्रदेश को मिली सौगात के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह (सेवानिवृत्त) नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़े।