Skip to content
स्वतंत्र समय – Hindi News Paper from Madhya Pradesh
  • देश
  • मनोरंजन
  • ePaper
  • मध्यप्रदेश
  • जबलपुर
  • राजनीति
  • बिजनेस
  • टेक न्यूज
  • Featured
  • अशोकनगर
  • हरदा

अब नहीं होगी आधार कार्ड के लिए बुजुर्गों को बायोमेट्रिक में परेशानी, आसानी से यहां बनवाएं, जल्द होगा काम

December 21, 2023 by Pinal Patidar

आधार कार्ड (Aadhar Card) आज की जरूरत के लिए सबसे ज्यादा अहम डॉक्यूमेंट में से एक बन गया है। सरकार ने इसको उन अहम डाक्यूमेंट्स में गिना हुआ है और जोड़ हुआ है जिनके बगैर सरकार से जुड़ी कोई भी सुविधाएं मिलना बेहद मुश्किल है। आज के जमाने में आधार कार्ड की जरूरत हर चीज के लिए पड़ती है। फिर चाहे वह बैंक खाता हो या लोन लेना हो या फिर कुछ और सब चीज में आधार कार्ड की जरूरत बहुत ज्यादा जरूरी है।

आधार के जरिए लोगों को अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से लोगों को नई मोबाइल सिम खरीदने, राशन का सामान लेने में और बैंक अकाउंट खोलने में परेशानी हो रही है। इसको देखते हुए आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आम जनता को कई अन्य तरीके लोगों सुझाए हैं।

इन तरीकों का करना होगा इस्तेमाल

यूआईडीएआई ने कहा है कि लोग ओटीपी, आंखों की पुतलियों और स्मार्ट क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

यहां आसानी से बनवाए जा सकते हैं

यूनिक आइडेंटीफिकेशन ऑथारिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) एनसीआर के सबसे बड़े आधार सेवा केन्‍द्र के मुताबिक बुजुर्गों को आधार अपडेट कराना है तो उन्‍हें नजदीकी आधार सेवा केन्‍द्र जाना चाहिए। बड़े शहरों में आधार सेवा खुल चुके हैं। यहां पर काफी संख्‍या में बायोमेट्रिक मशीन होती हैं, एक मशीन में फिंगर प्रिंट नहीं आया तो दूसरे में और दूसरे में न‍हीं तो तीसरे में आ ही जाएगा। दिल्‍ली, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आधार सेवा केन्‍द्र खुले हैं।

Tags "UIDAI, Aadhaar, bank account, Business News In Hindi, finger print scan, आधार, फिंगरप्रिंट स्कैन, बैंक खाता, यूआईडीएआई
© 2025 Swatantra Samay • Powered by Parshva Web Solutions

Privacy Policy

Terms

Contact