कुछ महीनों पहले स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया गया Google AI Mode अब Android Tablets के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया AI फीचर Google App के बीटा वर्जन 16.30 में देखा गया है। इसके ज़रिए अब टैबलेट यूज़र्स भी उसी Gemini-powered AI search tools का लाभ उठा सकेंगे जो अब तक केवल स्मार्टफोन यूज़र्स तक सीमित थे।
अब तक टैबलेट डिवाइसेज़ AI फीचर्स के मामले में स्मार्टफोन्स से पीछे रह जाते थे। लेकिन गूगल ऐप के लेटेस्ट बीटा अपडेट के बाद AI Mode को होम स्क्रीन और डिस्कवर टैब से डायरेक्ट एक्सेस किया जा सकता है। इस अपडेट के चलते एंड्रॉइड टैबलेट्स अब फंक्शनलिटी के मामले में एंड्रॉइड फोन्स के और करीब आ गए हैं।
AI मोड टैबलेट पर कैसे करेगा काम?
गूगल ने Pixel Tablet पर इस फीचर की टेस्टिंग की है। टेस्टिंग में देखा गया कि अब टैबलेट्स पर AI Mode Shortcut होम स्क्रीन और डिस्कवर टैब में सबसे ऊपर दिखाई देता है। यूज़र इसे Pixel Launcher या Home Screen Widget के ज़रिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस शॉर्टकट की विजिबिलिटी को गूगल ऐप की सेटिंग्स से मैनेज भी किया जा सकता है।
जब यूज़र इस शॉर्टकट पर टैप करता है, तो वही AI प्रॉम्प्ट बार खुलता है जो फोन पर देखने को मिलता है। इसमें यूज़र को इमेज अपलोड करने, Google Lens से सवाल पूछने और अन्य विज़ुअल फीचर्स का इस्तेमाल करने के विकल्प मिलते हैं। हालांकि अभी इसका इंटरफेस पूरी तरह टैबलेट के लिए ऑप्टिमाइज़ नहीं किया गया है, लेकिन Portrait Mode में इसका उपयोग Landscape Mode की तुलना में ज़्यादा प्रैक्टिकल और यूज़र फ्रेंडली लगता है।
क्या है Google AI Mode?
Google का यह AI Mode कंपनी के पावरफुल Gemini 2.5 Multi-AI Model पर आधारित है। इसका उद्देश्य सर्च एक्सपीरियंस को और अधिक नेचुरल, इंटरैक्टिव, और कंटेक्स्ट बेस्ड बनाना है। इसमें यूज़र न सिर्फ टेक्स्ट से, बल्कि तस्वीरों के माध्यम से भी सवाल पूछ सकते हैं। चाहे फोटो अपलोड करनी हो या Google Lens से किसी ऑब्जेक्ट को पहचानना हो – AI मोड हर विज़ुअल डिटेल को प्रोसेस करके सटीक जवाब देने की क्षमता रखता है।
यह फीचर शॉपिंग से जुड़ी जानकारी, लोकल सर्च रिज़ल्ट्स, और Google के Knowledge Graph जैसे एडवांस डेटा सोर्सेज का इस्तेमाल करके यूज़र के सवालों का उत्तर देता है। इससे सर्च अनुभव न केवल तेज होता है, बल्कि ज्यादा रीलेवेंट और समझने योग्य भी बनता है।