land mafia केस में अब डे-टू-डे होगी सुनवाई, पहले फिनिक्स की

स्वतंत्र समय, इंदौर

हाईकोर्ट ने भूमाफिया ( land mafia ) केस को लेकर शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा कि वह इसे अब डे-टू-डे के आधार पर सुनेंगे। अभी फिनिक्स कंपनी से जुड़ी एफआईआर नंबर 526 से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई शुरू की गई है। सोमवार को फिर सुनवाई होगी। क्राइम ब्रांच और लसूडिय़ा थाने में दर्ज एफआईआर में रितेश उर्फ चंपू अजमेरा के साथ ही चिराग शाह भी आरोपी है। साथ ही अन्य आरोपियों को भी शामिल किया गा है। इनसे जुड़ी याचिकाओं में पवन अजमेरा, सोनाली अजमेरा, नीलेश अजमेरा, पंकज भंडारी, जितेंद्र (हैप्पी) धवन, योगिता अजमेरा, अरुण मंधवाल, निकुल कपासी सभी जुड़े हैं। कुल 17 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है।

सोनाली लंदन में है, कभी आई ही नहीं

सोनाली अजमेरा के वकील ने उनका पक्ष रखते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी को नवंबर 2021 में जमानत दी थी। हाईकोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी में भी सोनाली को लेकर कुछ नहीं पाया गया और न ही एफआईआर में उन्हें लेकर गंभीर मामला है। जब शिकायत हुई 15 जुलाई 2009 को तो वह डायरेक्टर भी नहीं थी, वह केवल 7 माह डायरेक्टर रहीं। अभी वह लंदन में हैं उनके बच्चे वहां पढ़ते हैं।