इंदौर में अब सड़कों पर दौड़ेंगे हाईटेक सोलर और GPS टैंकर, पुराने टैंकर होंगे रिटायर

इदौर नगर निगम ने शहर की सड़कों को और सुरक्षित तथा पर्यावरण हितैषी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब पुराने और जर्जर टैंकरों को धीरे-धीरे सेवा से हटाया जाएगा और उनकी जगह  अत्याधुनिक GPS ट्रैकिंग युक्त और सौर ऊर्जा से संचालित टैंकर चलेगें। महापौर ने घोषणा की कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बुधवार सुबह 8 बजे राजवाड़ा से इन नवाचारों की शुरुआत की जाएगी।

इलेक्ट्रिक कचरा गाड़ियों को दिखाएंगे हरी झंड़ी
इस पहल के तहत मध्य इंदौर क्षेत्र में ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) आधारित कचरा गाड़ियों का संचालन शुरू होगा, जिन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह कदम स्वच्छता, सुरक्षा और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
निगम का भीषण गर्मी पर  विशेष प्लान
भीषण गर्मी और जल संकट पर निगम का विशेष प्लान: रोजाना होगी मॉनिटरिंग, जनता से सहयोग की अपील
इंदौर में गर्मी के साथ ही जल संकट की आशंका भी गहराने लगी है। महापौर ने जानकारी दी कि फिलहाल शहर को आवश्यकता से 50 MLD (मिलियन लीटर प्रति दिन) कम पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे कॉलोनियों और बोरिंग क्षेत्रों में संकट पैदा हो गया है।

पानी के वितरण पर रोजाना निगरानी
जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम ने विशेष रणनीति तैयार की है। पानी के वितरण पर रोजाना निगरानी रखी जा रही है और आम जनता से अपील की गई है कि वे पानी की बर्बादी रोकें, खासकर मोटर पंपों का अनावश्यक उपयोग न करें। महापौर ने भरोसा दिलाया कि हालात से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और इसमें जनता की भागीदारी भी अहम है।