अब रीवा जाना होगा आसान, इंदौर से सीधी फ्लाइट सेवा शुरू

इंदौर से रीवा के लिए सोमवार से सीधी फ्लाइट सेवा की शुरुआत हो गई है। देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर इस अवसर पर उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 के 40 वरिष्ठ यात्रियों ने इस पहली फ्लाइट से रीवा के लिए उड़ान भरी। खास बात यह रही कि इन यात्रियों में से अधिकांश ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया।

पहली बार आसमान की सैर करने का अनुभव

इन वरिष्ठ यात्रियों ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कभी विमान से यात्रा नहीं की थी। अब तक वे सिर्फ हवाई जहाज को आसमान में उड़ते हुए ही देखते आए थे। इंदौर से रीवा की यह पहली फ्लाइट उनके लिए किसी यादगार पल से कम नहीं रही। यात्रियों का कहना था कि यह यात्रा उनके जीवन का खास अनुभव बन गई है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।

देव दर्शन के लिए विशेष यात्रा व्यवस्था

सोमवार 22 दिसंबर की सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर श्रद्धालु यात्रियों की चहल-पहल देखने लायक थी। सभी यात्री अपनी पहली हवाई यात्रा को लेकर उत्साहित थे और समय से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में सभी 40 श्रद्धालु इंदौर से रीवा रवाना हुए। रीवा पहुंचने के बाद ये यात्री चित्रकूट जाएंगे। इसके बाद 23 दिसंबर को मैहर में देवी दर्शन करेंगे और उसी दिन मैहर से वापस रीवा लौटकर फ्लाइट से इंदौर आएंगे। यात्रियों ने हवाई यात्रा और तीर्थाटन की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के प्रति आभार जताया।

रीवा की यात्रा अब होगी आसान और तेज

मीडिया से बातचीत में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर–रीवा हवाई सेवा उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के प्रयासों से शुरू हो सकी है। पहले रीवा पहुंचने में काफी समय और असुविधा होती थी, लेकिन अब यह सफर बेहद आसान और कम समय में पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस फ्लाइट से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि इंदौर और रीवा के बीच व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को भी मिलेगा लाभ

सोमवार को ही उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला विंध्य क्षेत्र के 60 यात्रियों के साथ रीवा से इंदौर पहुंचे। ये यात्री इंदौर से महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन करेंगे। इस नई हवाई सेवा से इंदौर में रहने वाले विंध्य क्षेत्र के सतना, सीधी, शहडोल और मऊगंज के हजारों लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

इंडिगो में शुरू हुई बुकिंग, बढ़ेगी कनेक्टिविटी

इंदौर–रीवा फ्लाइट के लिए इंडिगो एयरलाइंस में बुकिंग शुरू हो चुकी है। रीवा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को इंदौर के माध्यम से देश और विदेश की अन्य फ्लाइट्स से भी जोड़ा जाएगा। इससे रीवा और आसपास के क्षेत्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर हवाई संपर्क मिल सकेगा, जो विकास की नई संभावनाएं खोलेगा।